नर्स संग दरिंदगी मामले में कार्रवाई, सात लोगों के खिलाफ गैंगरेप की एफआईआर
- यूपी के उरई में नर्स संग दरिंदगी के मामले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ गैंगरेप की एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले में मां-बेटी सहित पांच नामजद और दो अज्ञात को आरोपी बनाया गया है।
यूपी के उरई में नर्स संग दरिंदगी के मामले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ गैंगरेप की एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले में मां-बेटी सहित पांच नामजद और दो अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर छापे मारे जा रहे हैं। नर्स का अभी भी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
कानपुर देहात के मूसानगर की महिला, चुर्खी थाना क्षेत्र के एक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ नर्स है। गुरुवार सुबह वह स्कूटी से ड्यूटी जा रही थी। तभी चुर्खी थाना क्षेत्र के मुसमरिया मोड़ के पास पति से अवैध संबंधों के शक में जयंती देवी ने पिता गोविंद सिंह, मां सीमा, राममिलन और राजेश के साथ मिलकर स्कूटी से गिरा दिया और झाड़ियों में ले गए और बंधक बनाकर जमकर पीटा। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक हमलावर भाग गए। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए नर्स को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। नर्स ने पुलिस को बताया कि न सिर्फ उसके साथ गैंगरेप हुआ बल्कि प्राइवेट पार्ट में मिर्च भी डाल दी।
इसपर चुर्खी थाना पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले गोविंद सिंह, राममिलन, सीमा, राजेश, जयंती के खिलाफ नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज कर लिया है। इनमें से दो लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस का कहना है कि जिन लोगों को नामजद किया गया है उनमें से दो लोग घटना के वक्त बाहर थे जबकि बाकी की जांच पड़ताल की जा रही है। एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने कहा, नर्स की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अभी तक की विवेचना में गैंगरेप के साक्ष्य नहीं पाए गए हैं।