यूपी में अवैध मदरसों धड़ाधड़ ऐक्शन, सरकारी जमीन पर मौजूद अतिक्रमण पर चलाया गया बुलडोजर
सरकारी जमीनों पर बने अवैध मदरसों पर पुलिस-प्रशासन धड़ाधड़ कार्रवाई कर रहा है। श्रावस्ती में भी एक मदरसा अवैध तरीके से संचालित हो रहा था, जिस पर प्रशासन की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई।

यूपी में सरकारी जमीनों पर बने अवैध मदरसों पर पुलिस-प्रशासन धड़ाधड़ कार्रवाई कर रहा है। श्रावस्ती में भी एक मदरसा अवैध तरीके से संचालित हो रहा था, जिस पर प्रशासन की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई। सरकारी जमीनों पर बने दो मदरसों को प्रशासन ने बुलडोजर से ढहा दिया। मदरसा संचालकों को नोटिस देकर सरकारी जमीनों से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था। जमुनहा विकास क्षेत्र के ग्राम कुंडा में इस्लामिया तालमुल कुरान मदरसे का संचालन अवैध रूप से किया जा रहा था। यह मदरसा गाटा संख्या 413 बंजर भूमि पर संचालित था।
जांच के बाद संचालक को नोटिस दी गई थी। लेकिन संचालक ने सरकारी भूमि को खाली नहीं किया। इस पर प्रशासन ने बुलडोजर से मदरसे को ढहा दिया। कार्रवाई के दौरान एसडीएम जमुनहा संजय राय, नायब तहसीलदार विपुल सिंह, थानाध्यक्ष मल्हीपुर आशीष कुमार पुलिस टीम व पीएससी बल के साथ मौजूद रहे। इसी तरह भिनगा तहसील क्षेत्र के बंठिहवा में संचालित मदरसा दारुल उलूम अहले सुन्नत गौसे आजम का एक तिहाई हिस्सा सरकारी बंजर भूमि पर बना था। जिसे बुलडोजर से ढहा दिया गया। मौके पर एसडीएम, सीओ सीटी, कोतवाल के साथ दो बटालियन पीएससी बल तैनात रही।
इकौना में एक दिन पहले डीएम सील करवाया था मदरसा सील
चार दिन पहले मदरसे की जांच कराई गई थी लेकिन कार्रवाई नहीं हो सकी थी। शनिवार को जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने खुद मौके पर पहुंच कर बिना मान्यता अवैध रूप से संचालित मदरसे को सील करा दिया। साथ ही मदरसे की बिजली कटवा दी गई व मदरसे के पीछे वाले गेट के पास मिट्टी का ढेर लगा था जिसे भी जेसीबी लगाकर हटवाया गया। मिट्टी की वजह से रास्ता प्रभावित हो रहा था। इतना ही नहीं जिलाधिकारी ने मदरसा प्रबंधक के बैंक खातों के जांच का आदेश दिया है। बताया जाता है कि मदरसा संचालक गुजरात प्रदेश का रहने वाला है। जो श्रावस्ती में आकर इकौना में मदरसे का संचालन कर रहा था। लेकिन मान्यता नहीं लिया था। इस मौके पर एसडीएम इकौना ओम प्रकाश, तहसीलदार इकौना, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी अजय कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।