Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Action taken against encroachment Chandausi bulldozer roared 10 shops demolished

यूपी के इस जिले में बड़ा ऐक्शन, गरजा बुलडोजर, 10 दुकानों को किया ध्वस्त

  • यूपी की चंदौसी नगर पालिका की ओर से बुधवार को भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। पालिका की टीम फव्वारा चौक स्थित नाले पर अतिक्रमण करने वाली दुकानों पर गरजी।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, चंदौसीThu, 5 Dec 2024 03:14 PM
share Share
Follow Us on

यूपी की चंदौसी नगर पालिका की ओर से बुधवार को भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। पालिका की टीम फव्वारा चौक स्थित नाले पर अतिक्रमण करने वाली दुकानों पर गरजी। इस दौरान करीब दस दुकान ध्वस्त कर नाले से अतिक्रमण हटाया गया। पालिका की कार्रवाई के दौरान फव्वारा चौक पर जाम की स्थिति बनी रही। जिला प्रशासन व फोर्स को संभल हिंसा से जैसी राहत मिली तो एक बार फिर शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान तेज कर दिया गया। जिलाधिकारी डा़ राजेंद्र पेंसिया व पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने शहर में अतिक्रमण अभियान का निरीक्षण किया। जिन दुकानों के नीचे से होकर नाला जा रहा है। उनके लिए नगरपालिका पहले ही ध्वस्त करने के लिए कह चुकी है।

मंगलवार को जहां नगरपालिका ने संभल गेट पर अतिक्रमण अभियान चलाकर बीएमजी इंटर कालेज के पास नाले पर बनी दस दुकानों को ध्वस्त किया गया। वहीं, बुधवार को नगरपालिका की जेसीबी फव्वारा चौक स्थित नाले पर अतिक्रमण करने वाली दुकानों पर गरजी। टीम ने फब्बारा चौक से मुरादाबाद गेट जाने वाले रास्ते पर नगरपालिका कार्यालय के सामने नाले पर बनी करीब दस दुकानों को ध्वस्त करा दिया। हालांकि इससे पूर्व किराने, मेडीकल व खादी आश्रम की दुकान छोड़ दी गई।

जिससे लोग अतिक्रमण अभियान पर प्रश्न चिंह लगा रहे थे। जबकि यह दुकाने पूरी तरह से नाले पर बनी हुई हैं। जबकि कुछ दुकानदार दुकानें ध्वस्त होती देख स्वयं ही नाले के ऊपर से अतिक्रमण हटाने लगे। अतिक्रमण हटाने व मलबा सड़क पर जमा होने के कारण फव्वारा चौक पर जाम की स्थिति बनी रही। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान अधिशासी अधिकारी नगरपालिका कृष्ण कुमार सोनकर, नगरपालिका स्टाफ व पीएससी के जवान मौजूद रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें