कंपकंपाती ठंड में चारबाग रेलवे स्टेशन पर सोते लोगों पर पानी डालने को लेकर ऐक्शन, लगा जुर्माना
- उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चारबाग स्टेशन पर सफाईकर्मियों के यात्रियों पर पानी डालने का वीडियो बीते शनिवार को सोशल मीडिया एक्स पर वायरल हुआ था। राजू यादव नाम के व्यक्ति ने DRM एसएम शर्मा को वीडियो शेयर किया था, जिसमें सफाईकर्मी प्लेटफॉर्म धुलने के लिए सो रहे यात्रियों पर पानी डालकर जगा रहे थे।
Action on throwing water on sleeping people: लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर कंपकंपाती ठंड में शनिवार को ट्रेन के इंतजार में सो रहे यात्रियों पर सफाईकर्मियों द्वारा पानी डालकर जगाने की घटना को लेकर रेलवे प्रशासन सख्त हो गया है। कर्मचारियों की संवेदनहीनता को लेकर ऐक्शन हुआ है। गुरुवार को उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सचिंद्र मोहन शर्मा ने सफाई एजेंसी पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया है। इसके साथ ही दोबारा शिकायत आने पर सख्त कार्रवाई की हिदायत दी गई है। प्रशासन ने कहा है कि ऐसी किसी हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चारबाग स्टेशन पर सफाईकर्मियों के यात्रियों पर पानी डालने का वीडियो बीते शनिवार को सोशल मीडिया एक्स पर वायरल हुआ था। राजू यादव नाम के व्यक्ति ने डीआरएम एसएम शर्मा को वीडियो शेयर किया था, जिसमें सफाईकर्मी प्लेटफॉर्म धुलने के लिए सो रहे यात्रियों पर पानी डालकर जगा रहे थे।
प्लेटफॉर्म आठ और नौ नंबर की तरफ मजार है। यहां से चलने वाली ट्रेनों से सफर करने वाले और मजार पर आने वाले अक्सर प्लेटफॉर्म पर ठहर जाते हैं।
यह भी पढ़ें: UP Weather: कंपकंपा रही सर्दी, कानपुर में सबसे सर्द रात, आज भी चलेंगी बर्फीली हवाएं; बढ़ेगा कोहरा
वायरल वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा था कि प्लेटफॉर्म पर सो रहे यात्रियों पर पानी डालकर सफाईकर्मी जगा रहे थे। सोने वालों में छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल थे। इससे उन्हें असुविधाएं हुईं और अपने कंबलों को लेकर हटना पड़ा था। कर्मचारियों की इस संवेदनहीनता को जिसने भी देखा वो हैरान रह गया था। सोशल मीडिया में भी इसे लेकर काफी आलोचना हो रही थी। उस समय अधिकारियों ने आरोपी कर्मचारियों को फटकार लगाई थी। भविष्य में कभी दोबारा ऐसा न करने की हिदायत दी थी। गुरुवार को एजेंसी पर जुर्माना लगाते हुए मामले में जवाबदेही तय करने की कोशिश की गई है।