Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़accused of attack on minister sanjay nishad arrested attacked during wedding ceremony

मंत्री संजय निषाद पर जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार, शादी समारोह के दौरान किया था हमला

  • कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद एक बार फिर चर्चा में है। उन पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने बंगला ताल के पास से 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संतकबीरनगर। हिन्‍दुस्‍तानWed, 18 Sep 2024 07:24 AM
share Share

Cabinet Minister Sanjay Nishad: उत्‍तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद एक बार फिर चर्चा में है। उन पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने बंगला ताल के पास से एक आरोपी को गिरफ्तार किया। इसके पहले पुलिस पांच आरोपियों को जेल भेज चुकी है।

कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर कठार गांव निवासी हरिराम निषाद की बेटी की 21 अप्रैल 2024 को शादी थी। वहां देर रात मंत्री डॉक्टर संजय निषाद अपने कुछ समर्थकों के साथ पहुंच गए। उसी दौरान कुछ ग्रामीणों ने मगहर से हरपुर-बुदहट जाने वाले मार्ग के जनपद की सीमा में निर्माण कार्य न होने का मुद्दा उठा दिया। ग्रामीणों ने इसके लिए मंत्री के बेटे पूर्व सांसद प्रवीण निषाद पर टिप्पणी कर दी। उसी बात को लेकर कहासुनी हुई और बाद में मंत्री के समर्थक और ग्रामीण भिड़ गए थे। मारपीट की घटना में मंत्री घायल हो गए थे। मंत्री के पीएसओ विनोद कुमार यादव ने मोहम्मदपुर कठार निवासी राधेश्याम यादव, जयप्रकाश यादव उर्फ कवि, दुर्विजय यादव, पीएसी के सिपाही अभिषेक यादव, सुरेंद्र यादव, गजेंद्र यादव, सुभाष यादव और कुछ अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कराया था।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नामजद आरोपी दुर्विजय यादव, सुभाष यादव, गजेंद्र यादव और सुरेंद्र यादव को 22 अप्रैल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि आरोपी राधेश्याम यादव को 25 अप्रैल 2024 को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। कोतवाल सतीश सिंह ने बताया कि मंत्री पर हुए हमले के मामले में सूचना के आधार पर मंगलवार को बंगला ताल के पास से आरोपी जयप्रकाश यादव उर्फ कवि निवासी मोहम्मदपुर कठार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस मामले में अब तक कुल छह आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें