Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Accident on Agra Lucknow Expressway High speed car overturned wife Kanpur industrialist died

लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा: आगरा जा रही कार पलटी, कानपुर के उद्योगपति की पत्नी की मौत

  • आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार की शाम हादसा हो गया। हादसे में एक तेज रफ्तार कार अचानक से पलट गई। हादसे में कानपुर के उद्योगपति की पत्नी की मौत हो गई।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, मैनपुरीFri, 13 Sep 2024 11:28 PM
share Share

आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर करहल थाना क्षेत्र के माइलस्टोन 79 के निकट तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे कानपुर के उद्योगपति हरीश मखीजा की पत्नी की मौत हो गई। तीन अन्य लोग घायल हुए हैं। उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

घटना शुक्रवार शाम 5:30 बजे की बताई जा रही है। कानपुर के उद्योगपति तिलकराज शर्मा के परिवार के सदस्य हरीश मखीजा की पत्नी प्रीति मखीजा परिवार के अन्य लोगों के साथ कानपुर से आगरा जा रही थीं। उनके काफिले में बीएमडब्ल्यू, इनोवा सहित तीन गाड़ियां थी। करहल थाना क्षेत्र के माइलस्टोन 79 के निकट अचानक किसी वजह से एक गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस गाड़ी में सवार प्रीति मखीजा की मौत हो गई तथा चालक सहित तीन अन्य लोग घायल हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही उद्योगपति तिलकराज शर्मा परिवार के अन्य लोगों के साथ सैफई मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। सूचना पाकर मैनपुरी निवासी भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, सीएमओ मैनपुरी डॉक्टर आरसी गुप्ता व अन्य सैफई मेडिकल कॉलेज पहुंच गए।

केसर गुटखा के मालिक हैं हरीश

हरीश मखीजा केसर गुटखा के मालिक हैं। घटना के संबंध में कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है पुलिस ने घटनास्थल पर पलटी पड़ी कार को अपने कब्जे में ले लिया है।

एक अन्य उद्योगपति दीपक कोठोरी की पत्नी की हालत गंभीर

मैनपुरी। हादसे में कानपुर के एक और उद्योगपति दीपक कोठारी की पत्नी दीप्ति की हालत भी गंभीर है। उनका सैफई मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों की सघन निगरानी में उपचार चल रहा है। इनोवा का चालक भी घायल हुआ। लेकिन उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। कानपुर से आगरा जाने के लिए तीन गाड़ियों में परिवार के आठ से अधिक लोग रवाना हुए थे। उद्योगपति तिलक राज शर्मा कानपुर से रवाना होने के बाद करहल थाना क्षेत्र में एक्सप्रेस वे पर बने कॉम्प्लेक्स में चाय पीने के लिए रुके तो पूरा काफिला रुक गया। 

लगभग 20 से 25 मिनट रुकने के बाद तिलकराज शर्मा अपनी मर्सिडीज में बैठे तो उन्होंने बीएमडब्ल्यू में सवार उद्योगपति दीपक कोठारी को अपने साथ बैठा लिया। बीएमडब्ल्यू में उनके सुरक्षाकर्मी बैठ गए। दीप्ति और प्रीति इनोवा कार में बैठ गए। यहां से इनका काफिला जैसे ही रवाना हुआ तो माइलस्टोन 79 के निकट इनोवा अनियंत्रित होकर पलट गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें