Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Accident in Lucknow school van overturned 6 children injured condition of 2 critical

लखनऊ में हादसा, पलटी स्कूल वैन, 6 बच्चे घायल, 2 की हालत गम्भीर

राजधानी लखनऊ में सड़क हादसा हो गया है। यहां शुक्रवार सुबह टायर फटने से स्कूल वैन पलट गई। वैन में सीएमएस गोमतीनगर विस्तार ब्रांच के 12 छात्र सवार थे। छह घायल हैं।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 Aug 2024 12:39 PM
share Share

राजधानी लखनऊ में शहीद पथ प्लासियो मॉल के पास शुक्रवार सुबह टायर फटने से स्कूल वैन पलट गई। वैन में सीएमएस गोमतीनगर विस्तार ब्रांच के 12 छात्र सवार थे। अनियंत्रित वैन पलटने से छह बच्चे घायल हुए। जिनमें से दो को गम्भीर हालत में इलाज के लिए मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, चार को राम मनोहर लोहिया अस्पताल भेजा गया है।

डीसीपी दक्षिण तेज स्वरूप ने बताया कि वैन बच्चों को लेकर सीएमएस गोमतीनगर ब्रांच जा रही थी। प्लासियो मॉल के पास टायर ब्लास्ट हो गया। जिससे वैन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद कई पलटी खाने के बाद सड़क किनारे पलट गई। वैन में 12 बच्चे सवार थे। जिनमें से छह को गम्भीर चोट लगी है। डीसीपी ने बताया कि वैन ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है। हादसे की वजह से एक थार सवार भी मामूली रूप से घायल हुआ है।

हादसे में घायल हुए

1- आराध्या यादव (14) गम्भीर चोट

2- माही मौर्या (9) गम्भीर चोट

3- अर्थ कनौजिया (16)

4- सार्थक शुक्ल (15)

5- आशुतोष गुप्ता (15)

6- नंदनी उम्र (9)

 

एक छात्र की कोहनी में फ्रैक्चर, तीन सुरक्षित

लोहिया के प्रवक्ता डॉ. भुवन चंद्र तिवारी ने बताया कि शहीद पथ के पास हुए स्कूल वैन हादसे में संस्थान की इमरजेंसी में चार बच्चे भर्ती हैं। उनको मामूली चोट हैं। सभी बच्चे बातचीत कर रहे हैं। उनके परिवारीजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं। इनमें हाईस्कूल के दो छात्र, एक कक्षा तीन की छात्रा व कक्षा एक का बच्चा है। इमरजेंसी के डॉ. श्रीकेश सिंह ने बताया कि सभी का एक्सरे व अल्ट्रासाउंड हुआ है। हाईस्कूल के एक छात्र के बाईं ओर कुहनी में हल्का फ्रैक्चर हैं। चिंताजनक स्थिति नहीं है। कक्षा तीन वाली छात्रा का सीटी स्कैन होना है। वैसे बच्ची सामान्य रूप से बातचीत कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें