Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Accident in Hardoi, collision between bus and car of wedding party, 5 dead

हरदोई में हादसा, बारातियों की बस और कार के बीच टक्कर, 5 की मौत

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सड़क हादसा हो गया। बारातियों की बस और कार की टक्कर हो गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि चार घायल है। घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 25 Nov 2024 06:37 AM
share Share

हरदोई जिले में कटरा बिल्हौर हाईवे पर मल्लावां कस्बा में गौरी चौराहा के पास तेज रफ्तार से आ रही निजी बस ने कार में टक्कर मार दी। इससे कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। मल्लावां कोतवाली के क्षेत्र के खेरवा गांव निवासी नरेश चंद्र ने पुलिस को सूचना दी। उसने बताया कि उसके रिश्तेदार कार से कानपुर जिले के थाना चौबेपुर के गांव गबडहा में स्थित संतोष पैलेस में शादी समारोह में शामिल होने गए थे। देर रात समारोह से वापस घर लौट रहे थे।

इसी बीच रास्ते में मल्लावां कस्बा में गौरी चौराहा के पास रात करीब साढ़े ग्यारह बजे तेज रफ्तार से आ रही बस ने कार में सामने से टक्कर मार दी। इससे कार में सवार माधौगंज थाना क्षेत्र के सेउदही गांव निवासी सीमा देवी 40 वर्ष, प्रतिभा 32 वर्ष , प्रतिभा देवी 42 वर्ष, माधौगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला गौरी नगर कुरसठ निवासी रामलली 52 वर्ष और शुभम 28 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार में सवार मल्लावां कोतवाली के बांसा गांव निवासी विमला 40 वर्ष, माधौगंज थाना क्षेत्र के सेउढ़ई निवासी केशव 12 वर्ष, शौर्य 10 वर्ष, अजिग 12 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए मल्लावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से लखनऊ रेफर कर दिया गया है। मल्लावां कोतवाल अनिल सैनी ने बताया की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है मामले की जांच की जा रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर शेक प्रकट किया। राज्य सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिया कि घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनका समुचित उपचार सुनिश्चि करें। इसमें कहा गया कि मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें