Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Accident in Bareilly truck loaded with rice overturned after hitting police jeep one dead six injured

बरेली में हादसा: पुलिस जीप को टक्कर मारकर पलटा, चावल से लदा ट्रक, एक की मौत, छह घायल

  • यूपी के बरेली स्थित बड़ा बाईपास पर एसयूवी की टक्कर से बाइक सवार डीपीएस के सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों और राहगीरों को तेज रफ्तार ट्रक टक्कर मारते हुए पलट गया।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, बरेली, वरिष्ठ संवाददाताFri, 15 Nov 2024 11:12 PM
share Share

यूपी के बरेली स्थित बड़ा बाईपास पर एसयूवी की टक्कर से बाइक सवार डीपीएस के सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों और राहगीरों को तेज रफ्तार ट्रक टक्कर मारते हुए पलट गया। इस हादसे में तीन पुलिसकर्मी, दो राहगीर और ट्रक चालक घायल हो गए। सभी को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

भोजीपुरा के गांव प्रहलादपुर निवासी 45 वर्षीय राजवीर उर्फ गुड्डू दिल्ली पब्लिक स्कूल में सुरक्षा गार्ड थे। शुक्रवार रात करीब पौने आठ बजे वह बाइक से ड्यूटी जा रहे थे। इसी दौरान बड़ा बाईपास पर परधौली गांव के नजदीक तेज रफ्तार एसयूवी कार की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई। सूचना पर फतेहगंज पश्चिमी और सीबीगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। हादसा देखकर राहगीरों की भीड़ लग गई।

इसी बीच शाहजहांपुर की ओर से आया चावल भरा तेज रफ्तार ट्रक सड़क किनारे खड़ी पुलिस जीप, पुलिसकर्मियों व राहगीरों को टक्कर मारते हुए खाई में पलट गया। इस हादसे में फतेहगंज पश्चिमी थाने के चालक मुकेश कुमार, सिपाही कौशेंद्र कुमार, सीबीगंज के सिपाही रामऔतार और बाइक सवार दो राहगीर प्रहलादपुर निवासी राजू, परधौली के सुभाष और ट्रक चालक घायल हो गए। इन सभी को जिला और निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना पर पुलिस के तमाम अफसर और कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। इस दौरान हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार भी लग गई। सीबीगंज पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर रही है।

खाई में ट्रक के नीचे दबे दो लोग, क्रेन से टुकड़े कर बाहर निकाला

चावल से भरे ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खड़ी पुलिस जीप, पुलिसकर्मियों, बाइक और राहगीरों को टक्कर मारते हुए खाई में पलट गया। इस दौरान चालक समेत दो लोग ट्रक के नीचे दब गए। क्रेन से ट्रक की बॉडी को तोड़कर उन्हें बाहर निकाला गया। एसयूवी कार की टक्कर से राजवीर उर्फ गुड्डू की मौत की सूचना पर फतेहगंज पश्चिमी और सीबीगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची थी। हादसा देखकर राहगीरों की भीड़ भी जमा हो गई, जिनकी बाइकें भी सड़क किनारे खड़ी थीं।

इसी दौरान शाहजहांपुर की ओर से तेज रफ्तार ट्रक आया और अनियंत्रित होकर सीबीगंज थाने की जीप, तीन पुलिसकर्मी, दो राहगीर और तीन बाइकों को टक्कर मारते हुए खाई में पलट गया। ट्रक चालक और प्रहलादपुर निवासी राहगीर राजू उसी में दब गए। इसके बाद पुलिस ने दो क्रेन मंगाकर ट्रक को टुकड़ों में तोड़कर दोनों को बाहर निकाला। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई और छह घायल हुए। तीन बाइक, एक ट्रक, एसयूवी कार और पुलिस जीप दुर्घटनाग्रस्त हुई है। पुलिसकर्मी मुकेश व कौशेंद्र के दोनों पैर टूट गए हैं। सिपाही रामऔतार को मामूली चोट है।

बोरियों को हटाकर लोगों की हुई तलाश

ट्रक खाई में पलटने के बाद उसमें भरी चावल की सभी बोरियां भी खाई में गिर गईं। जिस तरह हादसा हुआ, पुलिस व राहगीरों को उसमें कई लोगों के दबे होने की आशंका थी, जिसके चलते ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने सभी बोरियां हटवाकर उनके नीचे भी लोगों की तलाश कराई लेकिन उसमें ट्रक चालक और राजू ही निकले।

हाईवे पर लगा जाम, डायवर्ट किया ट्रैफिक

हादसे के बाद हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस पर पुलिस बरेली-दिल्ली लेन में वाहनों का आवागमन रोककर दोनों दिशाओं का ट्रैफिक एक ही लेन में डायवर्ट कर दिया। हादसे के चलते करीब डेढ़ घंटे तक मौके पर जाम लगा रहा। इसके बाद पुलिस ने क्रेन और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर आवागमन सुचारु कराया।

मौके पर पहुंचे अफसर व कई थानों की पुलिस

हादसे की सूचना पर एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्र, एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान, सीओ संदीप सिंह व सीओ हाईवे नितिन कुमार पहुंचे। सीबीगंज, फतेहगंज पश्चिमी, इज्जतनगर और किला थानों का फोर्स भी बुला लिया गया। कोतवाली व भोजीपुरा पुलिस को अस्पताल में भर्ती पुलिसकर्मियों व अन्य घायलों की देखरेख में लगाया गया।

बाल-बाल बचे सीबीगंज इंस्पेक्टर

राजवीर की मौत के बाद सीबीगंज इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र गौतम भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे और सड़क किनारे खड़े होकर उसका शव एंबुलेंस में रखवा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर उनके बिलकुल पास से अन्य लोगों को टक्कर मारते हुए खाई में पलट गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें