Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Abhinav Arora trolled after scolding by Swami Rambhadracharya reached court filed case

स्वामी रामभद्राचार्य की डांट के बाद ट्रोल हुए अभिनव अरोड़ा पहुंचे कोर्ट, दायर किया मुकदमा

बाल संत के नाम से विख्यात अभिनव अरोड़ा स्वामी रामभद्राचार्य की डांट के बाद सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहे हैं। इसके खिलाफ अब वह अदालत पहुंच गए हैं।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, मथुराMon, 28 Oct 2024 09:38 PM
share Share

बाल संत के नाम से विख्यात अभिनव अरोड़ा स्वामी रामभद्राचार्य की डांट के बाद सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहे हैं। इसके खिलाफ अब वह अदालत पहुंच गए हैं। सोमवार को एसीजेएम प्रथम की अदालत में अभिनव ने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करने और धमकी देने का आरोप लगाते हुए वाद दायर किया है। वह अपनी मां ज्योति अरोड़ा के साथ अदालत में वाद दायर करने दिल्ली से मथुरा आए थे। अदालत ने सुनवाई के लिए 6 नवंबर की तिथि निर्धारित की है।

अभिनव के अधिवक्ता आजाद खोकर ने बताया कि अभिनव का मकान शहर में भी है। सोशल मीडिया पर बाल संत के नाम से विख्यात अभिनव अरोड़ा को विगत कुछ दिन से सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभिनव अरोड़ा का एक वीडियो वायरल है, जिसमें वह एक धार्मिक कार्यक्रम में जगदगुरू स्वामी रामभद्राचार्य के साथ मंच पर मौजूद दिख रहे हैं। तभी जगदगुरू ने उन्हें डांट दिया था। इसके बाद उन्हें मंच से उतार दिया गया।

ये भी पढ़ें:रामभद्राचार्य के मूर्ख कहने पर अभिनव अरोड़ा का आया जवाब, वीडियो जारी कर क्या कहा

इसी को लेकर कुछ यूट्यूबरों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं उन्हें सोशल मीडिया पर जान से मारने तक की धमकियां दी जानें लगीं। इसी को लेकर अभिनव अरोड़ा अपनी मां ज्योति के साथ सोमवार को मथुरा पहुंचे।

उन्होंने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) 173 (4) के तहत ट्रोल करने वाले सात यूट्यूबरों व अन्य के लोगों के खिलाफ अदालत के माध्यम से रिपोर्ट दर्ज करने के लिए एसीजेएम प्रथम की अदालत में वाद दायर किया है। अदालत ने उनके वाद को स्वीकार कर लिया है। अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 6 नवंबर की तिथि निर्धारित की है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें