Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़a young man was killed by being beaten with a rod he was receiving threats after giving testimony in a rape case

रॉड से पीटकर युवक की हत्‍या, रेप केस में गवाही देने के बाद से मिल रही थीं धमकियां

  • प्रदीप कुमार यादव आठ साल से एक महिला के साथ पति-पत्नी की तरह रहता था। दोनों साथ में रील भी बनाते थे। महिला को उसके पति ने छोड़ दिया है। गुरुवार की रात महिला के खेत में गेहूं की दवरी हो रही थी। प्रदीप वहीं था। रात करीब 10 बजे वह किसी दुकान पर गया था। लौटते समय पांच बदमाशों ने उसे रोक लिया।

Ajay Singh संवाददाता, गोरखपुरFri, 18 April 2025 03:47 PM
share Share
Follow Us on
रॉड से पीटकर युवक की हत्‍या, रेप केस में गवाही देने के बाद से मिल रही थीं धमकियां

गोरखपुर के सहजनवा थाना क्षेत्र के भेलऊर ढड़ौला गांव में गुरुवार की रात दो बाइक सवार पांच बदमाशों ने प्रदीप कुमार यादव उर्फ गोलू (35) नामक युवक की रॉड से पीटकर हत्या कर दी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हत्या की वजह अवैध संबंध बताई जा रही है। प्रदीप के साथ पत्‍नी की तरह रहने वाली महिला ने आरोप लगाया है कि उसने रेप मामले में जेल गए एक होटल संचालक के खिलाफ गवाही दी थी। तभी से उसे धमकियां मिल रही थीं।

सहजनवा के सेमरडाड़ी निवासी प्रदीप कुमार यादव पुत्र रमेश प्रसाद आठ साल से भेलऊर ढड़ौला गांव की एक महिला के साथ पति-पत्नी की तरह रहता था। दोनों साथ में रील भी बनाते थे। महिला को उसके पति ने छोड़ दिया है। गुरुवार की रात महिला के खेत में गेहूं की दवरी हो रही थी। प्रदीप वहीं था। रात करीब 10 बजे वह गुटखा लाने के लिए गांव की ही किसी दुकान पर गया था। लौटते समय सिवान में दो बाइक सवार पांच बदमाशों ने उसे रोक लिया और लाठी-डंडे और रॉड से पीटकर उसकी जान ले ली।

ये भी पढ़ें:बच्‍चे के बैठते ही लॉक हो गई कार, गांव में होती रही तलाश; दम घुटने से मौत

ग्रामीणों की सूचना पर सहजनवा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और अधिकारियों को सूचना दी गई। एसपी नार्थ जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ की। देर रात फोरेंसिक टीम भी बुलाई गई। महिला ने पुलिस को बताया कि गीडा स्थित एक होटल का संचालक रेप के मुकदमे में जेल में है। उसने इस मामले में होटल संचालक के खिलाफ गवाही दी थी। तब से उसे लगातार धमकी दी जा रही थी।

गवाही पर मिल रही थी धमकी

प्रदीप कुमार जिस महिला के साथ रहता था उसने कहा है कि गीडा पुलिस के कहने पर वह गवाही दी थी जिसमें एक होटल संचालक जेल गया है। उसके बाद से ही उसे मारने की धमकी मिल रही थी। उसके साथ भी नशीला पदार्थ बनाकर गंदी फोटो बनाई गई थी और ब्लैकमेल किया जा रहा था। धमकी मिलने पर उसने पुलिस में शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और प्रदीप की हत्या हो गई।

ये भी पढ़ें:बेटी दिखाकर मां से करा दी शादी, 25 साल बड़ी दुल्‍हनिया देख हैरान रह गया दूल्‍हा

होटल संचालक के जेल जाने से बढ़ी थी दुश्मनी

संतकबीर नगर जिले के बखिरा थाना के कोपिया निवासी अष्टभुजा गिरी गीडा के सेक्टर 22 में राधाकृष्णा नाम से होटल चलाता है। उसने अपने होटल में काम करने वाली महिला कर्मी का उसके प्रेमी के साथ चोरी छिपे अश्लील वीडियो बना लिया था। वीडियो दिखा कर वायरल करने की धमकी देने लगा और महिला को ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण करने लगा था। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गीडा क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेजवाया था। बताया जा रहा है कि यह वही महिला है।

प्रेमी के एंगल से जांच कर रही है पुलिस

हालांकि पुलिस इस पूरे मामले को प्रेमी के एंगल पर जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक जिस महिला के साथ प्रदीप था वह इससे पहले किसी और के साथ थी। प्रदीप की हत्या में वह भी शामिल था। ऐसे में पुलिस का मानना है कि महिला का प्रदीप के साथ संबंध होने से उसे खटक रहा था इस लिए उसने अन्य लोगों के साथ मिलकर हत्या की है। हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि जेल गए होटल संचालक की कथित प्रेमिका ने महिला के पूर्व प्रेमी को अपने पाले में मिलाकर गवाही देने का बदला लेने के लिए यह सब कराया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें