Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़a young man was cheated of rs 18 lakh on the pretext of getting a job as a teacher fraud

युवक को शिक्षक की नौकरी का झांसा दे ठग लिए 18 लाख, 5 महीने नौकरी भी कराई; ऐसे हुआ फर्जीवाड़ा

  • फर्जी नियुक्ति पत्र पर युवक को देवरिया के एक स्कूल में 5 महीने तक शिक्षक की नौकरी भी कराई। देवरिया BSA ऑफिस से फर्जीवाड़े की जानकारी होने के बाद युवक ने पैसा मांगना शुरू किया तो 7 लाख रुपये लौटाने के बाद बाकी रकम देने से मना कर दिया। युवक ने देवरिया के विनय यादव के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, गोरखपुरMon, 20 Jan 2025 08:45 AM
share Share
Follow Us on
युवक को शिक्षक की नौकरी का झांसा दे ठग लिए 18 लाख, 5 महीने नौकरी भी कराई; ऐसे हुआ फर्जीवाड़ा

Fraud in the name of job: गोरखपुर के चौरीचौरा के एक युवक से शिक्षक की नौकरी के नाम पर देवरिया के रहने वाले शख्‍स ने 18 लाख ठग लिए। युवक से कुल 25 लाख रुपये लिए गए थे। फर्जी नियुक्ति पत्र पर युवक को देवरिया के एक स्कूल में 5 महीने तक शिक्षक की नौकरी भी कराई। देवरिया बीएसए कार्यालय से फर्जीवाड़े की जानकारी होने के बाद युवक ने पैसा मांगना शुरू किया तो 7 लाख रुपये लौटाने के बाद बाकी रकम देने से मना कर दिया। युवक ने चौरीचौरा थाने में देवरिया के भीखमपुर रोड गरुड़पार निवासी विनय यादव के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

जालसाजी के शिकार झंगहा थानाक्षेत्र के विश्वनाथपुर निवासी आकाश चंद्र यादव ने चौरीचौरा पुलिस को दी तहरीर में बताया कि देवरिया जिले के भीखमपुर रोड गरुड़पार निवासी विनय कुमार यादव ने नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करके 25 लाख रुपए ले लिये। इसके बाद एक कूटरचित प्रपत्र तैयार करके एक फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया था।

जिसके आधार पर देवरिया जिले के रुद्रपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बाहोरा दलपतपुर में ले जाकर सहायक अध्यापक के पद पर कार्यभार भी ग्रहण करा दिया था। जिसमें लगभग 5 माह तक अध्यापन का कार्य भी किया। उसके बाद देवरिया बीएसए के कार्यालय से पता चला कि विनय कुमार यादव द्वारा दिया गया नियुक्ति पत्र फर्जी है।

यह बात विनय कुमार यादव को उसने बताया तो अच्छे पद पर नियुक्ति कराने का आश्वासन देकर चुप करा दिया। जब पैसा वापस मांगने लगा तो 7 लाख रुपए वापस किए। शेष 18 लाख रुपए के लिए दौड़ा रहा है। विनय कुमार यादव व महानंद यादव द्वारा चेक दिया गया। लेकिन चेक बाउंस हो गया। विनय कुमार यादव रिश्ते में मामा भी लगता है। शेष पैसा मांगने उसके घर गए तो विनय कुमार यादव, महानंद यादव, प्रियंका यादव, रामनाथ यादव व चार पांच अज्ञात लोग एक राय गोलबंद होकर गाली देते हुए लाठी डंडा से उसे व उसके पिता को बुरी तरह सेमारपीट कर घायल कर दिया। इस घटना के बाद से उसके पिता सदमे में थे और कुछ दिनों बाद उनकी मौत हो गई। पुलिस तहरीर के आधार पर सभी आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें