Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़A young man was caught with currency worth 25 lakhs at the railway station, his bag was full of bundles of notes

रेलवे स्टेशन पर 25 लाख की करेंसी के साथ युवक पकड़ाया, नोटों की गड्डियों से भरा था बैग

यूपी के पीडीयू रेलवे स्टेशन पर 25 लाख की करेंसी के साथ युवक पकड़ा गया।जीआरपी की सूचना पर पहुंची आयकर विभाग की टीम युवक से पूछताछ करने में जुटी है। जीआरपी के अनुसार वाराणसी से कोलकाता जाने के लिए स्टेशन पर पहुंचा था।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 25 Nov 2024 03:14 AM
share Share

पीडीडीयू जंक्शन पर रविवार की शाम जीआरपी ने चेकिंग के दौरान एक युवक को पकड़ा। युवक के बैग से 25.30 लाख रुपये की करेंसी बरामद हुई। पूछताछ के दौरान युवक किसी प्रकार का कागजात उपलब्ध नहीं करा सका। जीआरपी की सूचना पर पहुंची आयकर विभाग की टीम युवक से पूछताछ करने में जुटी है। जीआरपी के अनुसार वाराणसी से कोलकाता जाने के लिए स्टेशन पर पहुंचा था।

जीआरपी कोतवाल सुनील कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेनों में भीड़ भाड़ को देखते हुए चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में रविवार की शाम एसआई जितेन्द्र कुमार मौर्य सहित अन्य जवानों के साथ स्टेशन पर चेकिंग की जा रही थी। इस क्रम में प्लेटफार्म संख्या दो फुट ओवर ब्रिज के नीचे एक युवक संदिग्ध दिखा। संदेह के आधार पर बैग की तलाशी में काफी मात्रा में करेंसी मिली। थाने लाकर बैग की तलाशी में 25 लाख 30 हजार नगद बरामद हुआ। इस दौरान युवक बरामद नगदी के बाबत कोई कागजात नहीं दिखा पाया।

पूछताछ के दौरान पता चला कि युवक पश्चिम बंगाल 24 परगना थाना महेशतला क्षेत्र के शिवरामपुर शारदा ब्लॉक सी निवासी आलोक कुमार दूबे है। बताया कि युवक के अनुसार वह वाराणसी कैंट स्टेशन के समीप से करेंसी लेकर कोलकाता जा रहा था। करेंसी देने वाला उसके पिता के मित्र है। हालांकि युवक के बयान पर जांच कराई जा रही है। वही सूचना पर पहुंची वाराणसी आयकर विभाग की टीम युवक से बरामद नकदी के बाबत जानकारी ले रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें