Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़a student who came to Lucknow from Noida on the invitation of a cloth merchant was gang-raped

फोन से हुई दोस्ती, कपड़ा व्यापारी के बुलावे पर नोएडा से लखनऊ आई छात्रा से गैंगरेप

राजधानी लखनऊ में शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां एक कपड़ा व्यापारी के बुलावे पर नोएडा से लखनऊ आई छात्रा से गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Dec 2024 06:10 AM
share Share
Follow Us on

नोएडा स्थित निजी विवि की छात्रा से लखनऊ के इन्दिरानगर अमराई गांव के एक मकान में गैंगरेप किया गया। छात्रा कपड़ा व्यापारी दोस्त के बुलाने पर नोएडा से लखनऊ आई थी। गैंगरेप में शामिल तीन आरोपियों ने गाजीपुर में एक अधिवक्ता के घर में चोरी की वारदात भी की थी। जिन्हें गाजीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अब गैंगरेप का मुकदमा दर्ज होने पर उन्हें रिमाण्ड पर लेकर इन्दिरानगर पुलिस पूछताछ करेगी।

मूलत: गोरखपुर निवासी युवती ग्रेटर नोएडा स्थित निजी विवि में पढ़ती है। कुछ वक्त पहले फोन के जरिए इन्दिरानगर दीन दयाल पुरम निवासी कपड़ा व्यापारी सतीश कश्यप से दोस्ती हुई। जिसके बुलाने पर छात्रा 12 दिसंबर को नोएडा से लखनऊ आई थी। सतीश युवती को इन्दिरानगर अमराई गांव स्थित एक मकान में ले गया था। जहां आरोपी के अलावा इन्दिरानगर मायावती कॉलोनी निवासी जतिन गौतम, दीनदयाल पुरम निवासी यूसुफ अंसारी और मुन्नू कुमार भी मौजूद थे। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि सतीश के साथ उसके दोस्तों ने गैंगरेप किया। विरोध करने पर युवती को बुरी तरह से पीटा। जिसके बाद युवती को चारबाग में छोड़ कर आरोपी भाग गए। घटना से सहमी छात्रा किसी तरह से नोएडा वापस लौटी और सहेलियों को वारदात के बारे में बताया। इंस्पेक्टर इन्दिरानगर सुनील तिवारी ने बताया कि आरोपी सतीश, जतिन, यूसुफ और मुन्नू के खिलाफ गैंगरेप, मारपीट और धमकी देने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।

अधिवक्ता के घर चोरी में जेल गए तीन आरोपी

12 दिसंबर को युवती से सतीश कश्यप और उसके साथियों ने गैंगरेप किया। इस घटना के बाद आरोपियों ने इन्दिरानगर इस्माइलगंज निवासी अधिवक्ता हरजीत सिंह के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इंस्पेक्टर सुनील के मुताबिक गाजीपुर पुलिस ने 13 दिसंबर को चोरी की वारदात में शामिल सतीश कश्यप, जतिन गौतम और यूसुफ को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। छात्रा की तरफ से दर्ज कराए गए मुकदमे में जेल गए आरोपियों को जल्द ही रिमाण्ड पर लिया जाएगा। वहीं, फरार मुन्नू कुमार की तलाश पुलिस कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें