रामनवमी पर अयोध्या में उमड़ा भक्तों का रेला, फोरलेन पर कल तक रूट डायवर्जन
- श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बस्ती-अयोध्या फोरलेन पर 7 अप्रैल तक भारी वाहनों का आवागमन परिवर्तित किया गया है। लखनऊ, सीतापुर, मुरादाबाद, झांसी, दिल्ली, राजस्थान की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को डायवर्ट कराकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से आगे के लिए भेजा जा रहा है।

चैत्र रामनवमी पर अयोध्या में उमड़ने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बस्ती-अयोध्या फोरलेन पर 7 अप्रैल तक भारी वाहनों का आवागमन परिवर्तित किया गया है। बस्ती के सीओ यातायात सत्येंद्र भूषण तिवारी ने जानकारी दी है कि भारी वाहनों का डायवर्जन 7 अप्रैल की रात 12 बजे तक प्रभावी रहेगा। फोरलेन पर नगर थाना क्षेत्र के फुटहिया फ्लाईओवर से कलवारी-टांडा मार्ग पर भारी वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा है। लखनऊ, सीतापुर, मुरादाबाद, झांसी, दिल्ली, राजस्थान की तरफ जाने वाले भारी वाहनों (ट्रक, कंटेनर, मालवाहक) को डायवर्ट कराकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से आगे के लिए भेजा जा रहा है।
उन्होंने बताया कि बड़ेवन फ्लाईओवर के नीचे से कुछ वाहनों को डुमरियागंज की तरफ भी मोड़ा जा रहा है, जो उतरौला गोंडा होते बाराबंकी निकल जाएंगे। कलवारी चौराहे पर भी बैरियर लगाकर सिर्फ छोटे वाहनों को प्रवेश दिया जा रहा है। रूट डायवर्जन सात अप्रैल की रात 12 बजे तक प्रभावी रहेगा।
रामलला के जन्मोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
इस बार रामनवमी पर अयोध्या में दो लाख से अधिक दीप जलाए जाएंगे। राम कथा पार्क के सामने पक्का घाट और राम की पैड़ी पर ये दीप प्रकाशमान होंगे। अयोध्या में दीपोत्सव और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अनूठा संगम दिखाई देगा।
यह दीपोत्सव न केवल आध्यात्मिकता का प्रतीक होगा, बल्कि पर्यटकों के लिए भी एक अनुपम दृश्य प्रस्तुत करेगा। इसके अलावा अष्टमी के दिन कनक भवन से एक हेरिटेज वॉक निकाली जाएगी, जो राम कथा पार्क में समाप्त होगी। इस वॉक के जरिए श्रद्धालु और पर्यटक अयोध्या की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को करीब से देख सकेंगे। राम कथा पार्क में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिसमें नृत्य, संगीत और नाटक जैसी प्रस्तुतियां शामिल होंगी।
भक्तों पर ड्रोन डालेगा सरयू जल की फुहार
भक्तों पर ड्रोन से सरयू जल की फुहार का अनूठा प्रयोग भी किया जाएगा। अष्टमी और नवमी के दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। राम कथा पार्क के बगल पक्की पार्किंग में आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों में देश के नामचीन कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। महोत्सव को लेकर तैयारियां पूरी हो गई है। अयोध्या के जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बताया कि रामनवमी पर आने वाले श्रद्धालुओं पर सरयू नदी के पवित्र जल की फुहार डाली जाएगी। इसके लिए ड्रोन का उपयोग किया जाएगा। यह विचार मां सरयू के प्रति श्रद्धालुओं की गहरी आस्था को ध्यान में रखकर लिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा की हमारी योजना है कि इस प्रयोग से श्रद्धालुओं को एक अलग अनुभव मिले और उनकी आस्था और गहरी हो। इस पहल से न केवल धार्मिक भावनाओं का सम्मान होगा, बल्कि तकनीक और परंपरा का अनोखा संगम भी देखने को मिलेगा।