लगातार तीन साल से एक ही विषय में फेल, AMU में धरने पर बैठी दिव्यांग छात्रा, भेदभाव का लगाया आरोप
- एएमयू में सोमवार को एक दिव्यांग छात्रा एक ही विषय में तीन साल से फेल किए जाने की शिकायत को लेकर रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गई। हालांकि प्रॉक्टर द्वारा दूसरे प्रोफेसर से कॉपी चैक कराने के आश्वासन पर हटी।
यूपी के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक दिव्यांग छात्रा एडमिशन के तीन साल बाद भी फर्स्ट ईयर में है। दरअसल वह लगातार तीन साल से एक ही विषय में फेल हो रही है। सोमवार विधि विभाग की यह छात्रा एक विषय में तीन साल से फेल किए जाने की शिकायत को लेकर रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गई। प्रॉक्टर द्वारा दूसरे प्रोफेसर से कॉपी चैक कराने के आश्वासन पर हटी।
एएमयू छात्र अखिल कौशल के नेतृत्व छात्रा अवंतिका गौर सोमवार शाम को रजिस्ट्रार ऑफिस के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गई। दिव्यांग छात्रा अवंतिका गौर ने बताया कि उसने विधि विभाग में 2021 में दाखिला लिया था और तीन साल से उसे लगातार एक विषय (इतिहास) में फेल किया जा रहा है जिसकी वजह से वह आज भी फर्स्ट ईयर में है। छात्रा ने मांग रखी है कि उसकी फिर से परीक्षा कराई जाए और इस बार कॉपी को किसी दूसरे प्रोफेसर से चेक कराई जाए। धरने पर बैठी छात्रा अपना दर्द बयां करते हुए रोने लगी। उधर, छात्र अखिल ने एएमयू इंतजामिया पर भेदभाव करने का आरोप लगाया। छात्रा की मांग पूरी न होने पर प्रधानमंत्री को आपबीती लिखकर भेजी जाएगी।
इस मामले में एएमयू प्रॉक्टर वासिम अली ने बताया कि विधि विभाग की छात्रा अवंतिका ने इतिहास में तीन साल से फेल होने की शिकायत की। इस बात को लेकर छात्रा कुछ देर धरने पर बैठी थी। छात्रा की मांग पर उसकी कॉपी दूसरे प्रोफेसर से चैक करवाई जाएगी।