5 रुपए का फूड पैकेट खोलते ही निकल गई बच्चे की चीख, स्नेक्स के साथ निकला तला हुआ चूहा
- एक दुकान से खरीदे गए स्नेक्स के पैकेट में चूहे का बच्चा निकल आया। ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। हालांकि 'लाइव हिन्दुस्तान' इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। गांव के ही रहने वाले एक बच्चे ने दुकानदार से एक कंपनी के स्नेक्स का पैकेट खरीदा था।

कभी पेट की भूख मिटाने तो कभी यूं ही स्वाद के लिए लोग बाजार में बिकने वाले तरह-तरह के फूड पैकेट्स को खरीदते हैं लेकिन क्या हो अगर इन पैकेट्स के अंदर पैक खाद्य सामग्री के बारे में ही शक पैदा हो जाए? ऐसा ही कुछ हुआ है यूपी के सहारनपुर में जहां एक बच्चे ने 5 रुपए का फूड पैकेट खरीदा जिसे खोलते ही उसकी चीख निकल गई। इस पैकेट में स्नेक्स के साथ ही बच्चे को तला हुआ चूहा मिला। मामले की जानकारी मिलने के बाद खाद्य विभाग जांच में जुट गया है। इसके साथ ही फूड पैकेट्स तैयार करने में होने वाली लापरवाही की चर्चा भी हो रही है।
मामला सहारनपुर के तीतरो क्षेत्र का है। यहां एक दुकान से खरीदे गए स्नेक्स के पैकेट में चूहे का बच्चा निकल आया। ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। हालांकि 'लाइव हिन्दुस्तान' इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। गांव के ही एक बच्चे ने दुकानदार से एक कंपनी के स्नेक्स का पैकेट खरीदा था। बच्चे और गांववालों का कहना है कि उसने जब उसे खोला तो पैकेट के अंदर से स्नेक्स के साथ तला हुआ चूहे का बच्चा मिला।
ग्रामीणों ने स्नेक्स के पैकेट का वीडियो बना लिया और सोशल वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में ग्रामीण इस तरह के घटिया स्नेक्स को नहीं खाने की अपील कर रहे हैं। वीडियो का संज्ञान लेते हुए खाद्य विभाग की टीम और पुलिस भी सतर्क हो गई है।
वहीं, ग्रामीणों ने भी पुलिस और खाद्य विभाग के अधिकारियों से शिकायत की है। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि मामले से ग्रामीणों ने पुलिस और खाद्य विभाग को अवगत कराया है। खाद्य विभाग की टीमों और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जिस दुकान से स्नेक्स का पैकेट खरीदा गया था। उस दुकानदार से भी पूछताछ की जाएगी। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि मामले की गंभीरता से पड़ताल की जा रही है।