Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़a big salute to the army shubham s sister s reaction on operation sindoor said terrorists have no right to live

सेना को बहुत बड़ा सैल्‍यूट, ऑपरेशन सिंदूर पर शुभम की बहन का रिएक्‍शन; कहा-आतंकियों को जिंदा रहने का हक नहीं

शुभम के पिता, पत्‍नी और बहन पाकिस्‍तान में की गई इस कार्रवाई के लिए भारतीय सेना को दिल से धन्‍यवाद दे रहे हैं। शुभम के पिता ने जहां यह कहा कि सेना ने उनके आंसू पोंछ दिए हैं वहीं पत्‍नी एशन्‍या ने कहा कि सेना ने उनके सिंदूर का बदला ले लिया है। शुभम की बहन आरती ने सेना को बहुत बड़ा सैल्‍यूट कहा है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 10:28 AM
share Share
Follow Us on
सेना को बहुत बड़ा सैल्‍यूट, ऑपरेशन सिंदूर पर शुभम की बहन का रिएक्‍शन; कहा-आतंकियों को जिंदा रहने का हक नहीं

पहलगाम आतंकी हमले में सबसे पहले आतंकियों की गोली के शिकार हुए कानपुर के शुभम के घरवालों को भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर से बड़ी राहत मिली है। शुभम के पिता, पत्‍नी और बहन पाकिस्‍तान में की गई इस कार्रवाई के लिए भारतीय सेना को दिल से धन्‍यवाद दे रहे हैं। शुभम के पिता ने जहां यह कहा कि सेना ने उनके आंसू पोंछ दिए हैं वहीं पत्‍नी एशन्‍या ने कहा कि सेना ने उनके सिंदूर का बदला ले लिया है। शुभम की बहन आरती ने भी सेना को बहुत बड़ा सैल्‍यूट कहा है। आरती ने कहा कि मेरे भाई (शुभम) तो अब वापस नहीं आएंगे लेकिन उनकी शहादत का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने जो किया है उसके लिए उसे बहुत धन्‍यवाद है।

आरती ने कहा कि मेरा भाई जो चला गया है वो अब वापस तो नहीं आ पाएगा लेकिन उसका बदला मुझै मिल गया है। मुझे बहुत अच्‍छा लगा। मैं मोदी जी को बहुत धन्‍यवाद करूंगी। अपनी आर्मी को बहुत सैल्‍यूट करूंगी। उन्‍होंने कितनी मेहनत की होगी इस चीज के लिए मैं समझ सकती हूं। रात से ही वे लोग लगे हुए हैं। उन्‍हें बहुत बड़ा सैल्‍यूट है।

ये भी पढ़ें:पराक्रमो विजयते...ऑपरेशन सिंदूर पर अखिलेश की प्रतिक्रिया, मायावती बोलीं-सराहनीय

पाकिस्‍तान में आतंकियों के ठिकानों पर हुए हमले का नाम ऑपरेशन सिंदूर रखे जाने पर उन्‍होंने कहा कि आतंकियों ने मेरी भाभी के सामने उनके पति की हत्‍या की। पहलगाम में पतियों को उनकी पत्‍नियों के सामने मारा गया। उन्‍होंने मेरी भाभी से उनका सिंदूर छीन लिया। मुझै लगता है कि मोदी जी ने यह सब सोचकर ये किया है। पूरी दुनिया को हमारा साथ देना चाहिए।

ये भी पढ़ें:पहले नींबू-मिर्ची, अब सेना पर नाज; ऑपरेशन सिंदूर के बाद बदल गए अजय राय के बोल

शुभम की बहन ने कहा कि पाकिस्‍तान ही नहीं पूरी दुनिया में जितने भी आतंकी हैं, जो मासूमों की जान ले रहे हैं, उनके अंदर इंसानियत नहीं है। ऐसे आतंकियों को खत्‍म हो जाना चाहिए। उनके अंदर इंसानियत नहीं है। आरती ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में आतंकियों के मारे जाने से पहलगाम हमले में मारे गए लोगों की आत्‍मा और उनके परिवारों के मन को शांति मिली है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें