Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़9 works including vehicle related special permit will be done online

स्पेशल परमिट समेत इन 9 कामों के लिए नहीं जाना पड़ेगा आरटीओ, घर बैठे होगा काम, जानें कैसे

  • गाड़ी से संबंधित कागजातों के लिए अब बार-बार आरटीओ के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। डुप्लिकेट परमिट समेत 9 कामों को लाइव कर दिया गया है। यानी परिवहन विभाग की साइट पर जाकर अपना काम कर सकते हैं।

Pawan Kumar Sharma वार्ता, लखनऊMon, 14 Oct 2024 07:26 PM
share Share

यूपी में डुप्लिकेट आरसी से लेकर डीएल रिप्लेसमेंट के लिए अब आरटीओ के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। वाहन संबंधी सुविधाएं प्रदान करने के लिए परिवहन विभाग की तरफ से नौ सेवाओं को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से लाइव किया जा रहा है। इससे वाहन स्वामियों को भागदौड़ की परेशानी से छुटकारा मिलेगा। उन्हें घर बैठे विभिन्न सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी।

परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह ने सोमवार को बताया कि इन नौ सेवाओं में डुप्लिकेट आरसी, विशेष परमिट, आरसी विवरण, डुप्लिकेट परमिट, डुप्लिकेट फिटनेस सर्टिफिकेट, डुप्लिकेट डीएल, डीएल में पता परिवर्तन, डीएल प्रतिस्थापन एवं डीएल एक्सट्रैक्ट को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से लाइव कर दिया गया है। इसके अलावा शिक्षार्थी लाइसेंस, स्थायी पंजीयन हेतु आवेदन, लाइसेंस तथा वाहन से मोबाइल नंबर अपडेट का कार्य पहले से ही आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से किया जा रहा है।

परिवहन आयुक्त ने बताया कि इन सेवाओं का लाभ आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से प्राप्त हो सकता है। लोगों को बिना परिवहन कार्यालय आए सुविधाएं मिलेंगी। इन कार्यों को फेसलेस किये जाने से आमजनता को अत्यंत ही सुविधा होगी। परिवहन विभाग द्वारा प्रदान की जा रही अन्य सेवाओं को भी फेसलेस किये जाने का कार्य किया जा रहा है। जल्द ही अन्य सुविधाओं को भी इस प्रणाली का उपयोग कर फेसलेस करने की कार्यवाही की जाएगी।

कहां करें आवेदन

डुप्लिकेट आरसी या विशेष परमिट समेत अन्य कामों के लिए आपको परिवहन विभाग की साइट https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाना होगा। यहां आपको कार्य सेलेक्ट के बाद अपना स्टेट डालना होगा। मांगे गए विवरण को सही से भर दें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें