Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़680 buses will run from this city of up from today roadways has made preparations for the crowd on diwali

यूपी के इस शहर से आज से चलेंगी 680 बसें, दिवाली पर भीड़ को लेकर रोडवेज ने की तैयारी

  • लखनऊ रूट पर 60, कानपुर रूट पर 25, बदायूं, आगरा, मथुरा रूट पर 85, पीलीभीत-पुरनपुर रूट पर 45, हल्द्वानी रूट पर 27 बसें चलाई जाएंगी। जबकि सेटेलाइट बस अड्डा, पुराना बस अड्डा दोनों ही जगहों पर 20-20 बसें अतिरिक्त रखी जाएंगी। जिस रूट की अधिक सवारी होगी उसी रूट पर इन बसों का संचालन किया जाएगा।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 Oct 2024 06:14 AM
share Share

Extra Buses on Diwali: दीपावली पर होने वाली भीड़ को देखते हुए रोडवेज ने तैयारी कर ली है। सोमवार से बरेली परिक्षेत्र की 680 बसें चलना शुरु हो जाएगी। बरेली डिपो की 156, रुहेलखंड डिपो की 156, पीलीभीत की 95, बदायूं की 139 व अनुबंधित 134 बसें संचालित होंगी। इसमें सबसे अधिक दिल्ली मार्ग पर 175 बसें चलेंगी। अभी फिलहाल 135 बसे चल रही हैं। इस रूट पर 50 बसें अतिरिक्त संचालित होगी।

लखनऊ रूट पर 60, कानपुर रूट पर 25, बदायूं, आगरा, मथुरा रूट पर 85, पीलीभीत-पुरनपुर रूट पर 45, हल्द्वानी रूट पर 27 बसों का संचालन होगा। जबकि सेटेलाइट बस अड्डा, पुराना सबस अड्डा दोनों ही जगहों पर 20-20 बसें अतिरिक्त रखी जाएंगी। जिस रूट की अधिक सवारी होगी उसी रूट पर इन बसों का संचालन किया जाएगा।

क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक चौधरी ने बताया कि 165 बसों का संचालन छोटे लोकल रूट पर चलाया जाएगा। त्योहार को ध्यान में रखते हुए सभी की छुट्टी निरस्त करने के साथ ही प्रोत्साहन योजना भी शुरू की गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें