Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़6000 km long new railway lines will be laid in up uttarethiya station of lucknow will be big

गुड न्‍यूज: यूपी में बिछेंगी 6000 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइनें, राजधानी का ये स्‍टेशन होगा बड़ा

  • रेल मंत्रालय इससे यूपी में छह हजार किलोमीटर लंबी नई रेल लाइनें बिछाएगा। अमृत भारत योजना के तहत स्टेशनों का पुनर्विकास भी होगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि उत्तर प्रदेश को 2009-2014 तक औसतन 1109 करोड़ रुपये प्रति वर्ष आवंटित होता था।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, हिटी, नई दिल्‍ली/ लखनऊTue, 4 Feb 2025 05:54 AM
share Share
Follow Us on
गुड न्‍यूज: यूपी में बिछेंगी 6000 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइनें, राजधानी का ये स्‍टेशन होगा बड़ा

Rail network in UP: आम बजट 2025-26 में यूपी को करीब 20 हजार करोड़ रुपये आवंटन रेलवे के मद में किया गया है। रेल मंत्रालय इससे यूपी में 6,000 किमी लंबी नई रेल लाइनें बिछाएगा। अमृत भारत योजना के तहत स्टेशनों का पुनर्विकास भी होगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि उत्तर प्रदेश को 2009-2014 तक औसतन 1109 करोड़ रुपये प्रति वर्ष आवंटित होता था। मोदी सरकार ने यूपी में रेलवे विकास मद में बजट में 18 गुना वृद्धि कर हर साल 20 हजार करोड़ दिए हैं। 2025-26 के लिए यूपी को 19,858 करोड़ आवंटित हैं। यूपी में 5,958 किमी लंबी नई लाइनें बिछाने के लिए 70 परियोजनाएं चल रही हैं। उतरेठिया स्टेशन को सुविधाओं से लैस किया जाएगा। नई लाइन बिछेंगी, वाटर वेंडिंग, ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें लगेंगी।

यूपी का रेलवे ट्रैक 10 वर्ष में बेल्जियम से भी लंबा हुआ

उत्तर प्रदेश में पिछले 10 सालों में 5,200 किलोमीटर रेलवे ट्रैक बिछाए गए हैं, जो स्विट्जरलैंड अथवा बेल्जियम के रेलवे ट्रैक की लंबाई से अधिक है। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से उत्तर, पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक एवं डीआरएम की उपस्थिति में पत्रकारों को बजटीय प्रावधानों की जानकारी देते हुए यह बात कही।

ये भी पढ़ें:Modi Budget Uttar Pradesh: वित्‍त मंत्री ने पेश किया बजट, यूपी को क्‍या मिला?

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में रेल के विकास के लिए कुल 1,04,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है। इससे प्रदेश में दोहरी लाइन, तीसरी लाइन, अमृत भारत स्टेशन आदि का कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में एलिवेटेड ट्रैक परियोजना में आ रही अड़चनों को दूर कर विशेष योगदान दिया है। प्रदेश में 157 स्टेशनों को अमृत स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है। 14 वंदे भारत ट्रेनों का संचालन 20 जिलों से होकर किया जा रहा है। दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस का प्रदेश के 10 जिलों के 10 स्टेशनों पर ठहराव ृहै।

4800 किमी कवच प्रणाली लागू होगी

रेल मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 4800 किमी रेल नेटवर्क में कवच प्रणाली लागू की जा रही है। आगामी छह वर्षों में पूरे ट्रैक पर कवच प्रणाली लागू कर दी जाएगी।

एक टिकट पर करीब 55 फीसदी छूट

रेलमंत्री से सीनियर सिटीजन को मिलने वाली बंद रियायत को लेकर सवाल किया गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि विभिन्न मदों में रेलवे पहले से ही किरायों में छूट देता है। यात्रियों से किराये के रूप में 100 के एवज में करीब 48 रुपये ही लिए जाते हैं। कई मदों में सब्सिडी दी जाती है। कुल मिलाकर एक टिकट पर करीब 55 फीसदी की रियायत रेल सफर में दी जाती है।

ये भी पढ़ें:यूपी को केंद्र के खजाने से मिले 3.92 लाख करोड़, अर्थव्‍यवस्‍था में आएगी तेजी

बड़ा स्टेशन बनेगा उतरेठिया,सुविधाएं बढ़ेंगी

अवध विहार योजना और वृंदावन कॉलोनी के बीच उतरेठिया रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। नई लाइन बिछेंगी, वाटर वेंडिंग मशीने और ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें लगाई जाएंगी। इससे जहां चारबाग रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों और यात्रियों का दवाब कम होगा, वहीं इस रूट पर गाड़ियों का संचालन भी बेहतर हो सकेगा। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चारबाग रेलवे स्टेशन पर रोजाना 170 के करीब ट्रेनों की आवाजाही है। इन ट्रेनों से एक लाख से ज्यादा यात्री सफर करते हैं। चारबाग के आसपास के स्टेशनों को विकसित कर यहां दवाब कम करने के लिए काम कराए जा रहे हैं।

नमो भारत, वंदे भारत

उन्होंने कहा कि अगले पांच वर्षों में सभी आईसीएफ कोचों के स्थान पर एलएचबी कोच लगाए जाएंगे। पहली वंदे स्लीपर ट्रेन का परीक्षण किया जा रहा है। 50 नमो भारत ट्रेन, आधुनिक सुविधाओं से युक्त 100 गैर वातानुकूलित अमृत भारत ट्रेनों तथा 200 वंदे भारत ट्रेनों का निर्माण किया जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें