Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़6 year old girl who came to the birthday party was kidnapped and raped found bleeding in school

बर्थ डे पार्टी में आई 6 साल की बच्‍ची को अगवा कर रेप, स्‍कूल में लहूलुहान मिली

  • जन्मदिन पार्टी में आई छह साल की बच्ची के साथ एक युवक ने दरिंदगी की। लोगों ने आरोपी को मौके पर दबोच लिया और जमकर पीटा। फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। भावनपुर थाने में रेप का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, मेरठTue, 28 Jan 2025 01:51 PM
share Share
Follow Us on
बर्थ डे पार्टी में आई 6 साल की बच्‍ची को अगवा कर रेप, स्‍कूल में लहूलुहान मिली

Minor Girl Kidnapped and Raped: यूपी के हापुड़ के सिंभावली से मेरठ के भावनपुर क्षेत्र स्थित जयभीमनगर कॉलोनी जन्मदिन पार्टी में आई छह साल की बच्ची के साथ एक युवक ने दरिंदगी की। लोगों ने आरोपी को मौके पर दबोच लिया और जमकर पीटा। इसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। भावनपुर थाने में रेप का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

सिंभावली क्षेत्र निवासी एक महिला 25 जनवरी को परिवार के साथ जयभीमनगर आई थी। यहां एक जन्मदिन पार्टी में परिवार को शामिल होना था। 25 जनवरी की शाम छह साल की बच्ची कार्यक्रम से अचानक गायब हो गई। परिजनों को जानकारी हुई तो आसपास तलाश शुरू की। बच्ची को मोहल्ले के बाहर दूसरी गली में स्कूल के अंदर बरामद किया गया। बच्ची यहां लहूलुहान हालत में मिली।

पता चला जयभीनगर निवासी अमित ने बच्ची को अगवा किया और स्कूल में लाकर रेप किया। बच्ची की हालत बिगड़ी तो आरोपी छोड़कर फरार हो रहा था। लोगों ने आरोपी अमित को जमकर पीटा और पुलिस को सूचना देकर बुलाया। बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि अमित को पुलिस के हवाले किया। अमित मूल रूप से चंदौसी निवासी है और यहां किराये पर रह रहा था।

बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है। सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जो भी तथ्‍य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। दोषी को सख्‍त से सख्‍त सजा दिलाई जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें