Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़6 peti dekar beti le jao kidnappers who kidnapped the nursing student demanded ransom in jhansi

छह पेटी देकर बेटी ले जाओ...झांसी में नर्सिंग छात्रा का अपहरण, वीडियो भेजकर बदमाशों ने मांगी फिरौती

  • झांसी में बदमाशों ने नर्सिंग छात्रा का अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ताओं ने छात्रा का हाथ-मुंह बंधा हुआ एक वीडियो बनाकर पिता के मोबाइल पर भेजा। साथ ही छह लाख की फिरौती भी मांगी।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 19 Nov 2024 10:21 PM
share Share

यूपी के झांसी में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। सोमवार को कस्बा टोडीफतेहपुर से राघवेन्द्र कॉलेज जाने के लिए बस से निकली 19 साल की नर्सिंग छात्रा का अपहरण कर लिया गया। अपहरणकर्ताओं ने छात्रा का हाथ-मुंह बंधा हुआ एक वीडियो बनाकर पिता के मोबाइल पर भेजा। वीडियो-फोटो भेजने के बाद फोनकर छह लाख की फिरौती मांगी। धमकी दी कि फिरौती नहीं मिली तो बेटी की लाश घर भेज देंगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

टोडीफतेहपुर के नजरगंज गांव निवासी किसान बब्लू रैकवार की बेटी नंदिनी झांसी के राघवेन्द्र कॉलेज से नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है। कॉलेज के हॉस्टल में ही रहती है। वह कुछ दिन पहले घर आई थी। पिता के अनुसार सोमवार सुबह 11 बजे वह रोडवेज बस से कॉलेज के लिए निकली। दोपहर एक बजे अंजान नम्बर से उनके मोबाइल पर फोन आया, फोन करने वाले ने कहा तुम्हारी बेटी का अपहरण हो गया है..। छह पेटी (लाख) देकर बेटी को ले जाओ और अपहरण की जानकारी किसी को दी तो बेटी की लाश घर आएगी। इस पर घबराकर उन्होंने बेटी को कॉल की तो फोन स्विच ऑफ आया।

ये भी पढ़ें:पत्नी से कहासुनी के बाद चौहारे पर पति ने काटा अपना गला, हालत गंभीर

पिता ने पुलिस को बताया कि बेटी जिस बस से गई थी, उसके कंडक्टर ने बताया कि बस मऊरानीपुर में आधा घंटे रुकती है। इस दौरान नंदनी मऊरानीपुर में उतरकर दूसरी बस में बैठ गई थी। एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया कि अपहरण की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। स्वॉट, सर्विलांस के साथ कुल पांच टीमें जांच में जुटी हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें