सिपाही भर्ती की कतार में 52.69 लाख बेरोजगार, एसएससी ने मांगे थे ऑनलाइन आवेदन
यूपी में सिपाही भर्ती की कतार में 52.69 लाख बेरोजगार हैं। सीएपीएफ) और एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही भर्ती 2025 के लिए 52,69,500 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं।
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की सबसे बड़ी भर्ती में एक केंद्रीय सुरक्षा बलों में कांस्टेबल जीडी (जनरल ड्यूटी) के लिए देशभर के 52.69 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही भर्ती 2025 के लिए 52,69,500 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं।
आयोग ने 39481 पदों के लिए पांच सितंबर से ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। एक आरटीआई के जवाब में एसएससी ने आवेदकों की जानकारी दी है। इसके जरिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) आदि संगठनों में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) की भर्ती होती है।
दो साल बाद फिर 50 लाख से अधिक आवेदन
इस भर्ती के लिए दो साल बाद फिर से आवेदकों की संख्या 50 लाख से अधिक हो गई है। आयोग ने 2023 में यह भर्ती नहीं निकाली थी। 2024 में 47,45,501 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 24 नवंबर 2023 को आवेदन शुरू होने के समय पदों की संख्या 26146 थी। बाद पदों की संख्या बढ़कर 46617 हो गई थी। वहीं 2022 की भर्ती में 50,187 पदों के लिए 5415938 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 2021 में रिकॉर्ड 71.74 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।