Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़50 thousand rupees demanded in medical examination of UP constable recruitment case on three including doctor

यूपी सिपाही भर्ती के मेडिकल में डॉक्‍टर ने मांगे 50 हजार, भारी पड़ गई गलत डिमांड

  • मेरठ पुलिस लाइन में डॉक्टरी और मापतौल के दौरान एक अभ्यर्थी की छाती का माप कम बता दी गई। इसके बाद रिकार्ड पूरा करने के लिए उससे 50 हजार की रकम मांगी गई। सरकारी डॉक्टर ने अभ्यर्थी के पिता को एक कार सवार के पास भेजा था। शिकायत के बाद डॉक्टर समेत तीन लोगों पर वसूली का मुकदमा दर्ज किया गया है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, मेरठMon, 13 Jan 2025 01:12 PM
share Share
Follow Us on

UP Police Constable Bharti: यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती प्रक्रिया के दौरान रिश्वत मांगने और वसूली का खुलासा हुआ है। मेरठ पुलिस लाइन में डॉक्टरी और मापतौल के दौरान एक अभ्यर्थी की छाती का माप कम बता दी गई। इसके बाद छाती का रिकार्ड पूरा करने के लिए 50 हजार की रकम मांगी गई। ड्यूटी पर तैनात सरकारी डॉक्टर ने अभ्यर्थी के पिता को पुलिस लाइन गेट नंबर 3 पर एक कार सवार के पास भेजा था। अभ्यर्थी के पिता ने आरोपी की गाड़ी का फोटो ले लिया। शिकायत के बाद डॉक्टर समेत तीन लोगों पर वसूली का मुकदमा दर्ज किया गया है। डॉक्टर के संबंध में सीएमओ और शासन को रिपोर्ट भेजी गई है।

बागपत के टीकरी निवासी निखिल राठी का यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती में 11 जनवरी पुलिस लाइन में मेडिकल था। यहां डॉक्टर ने छाती का फुलाव कम बता दिया। इसके बाद डॉक्टर ने निखिल से कहा पुलिस लाइन के गेट नंबर 3 पर एक कार खड़ी है और इससे जाकर मिल लो। हालांकि उस समय गाड़ी वहां नहीं दिखी। इसके बाद निखिल के पिता ने निखिल को सूचना दी कि कार नहीं है। डॉक्टर ने निखिल के पिता का नंबर किसी को व्हाट्सएप पर भेजा, जिसके बाद निखिल के पिता के पास कॉल आया व कार में बातचीत कर 50 हजार रुपये मांगे। निखिल के पिता ने कार का फोटो लिया तो आरोपियों को अंदेशा हो गया और कार लेकर फरार हो गया। बाद में निखिल को बता दिया गया छाती का फुलाव ठीक है। निखिल ने अपील अधिकारी से शिकायत की, जिसके बाद मामला एसएसपी तक पहुंचा। एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर और लखनऊ में भर्ती अफसरों को मामला बताया गया। अधिकारियों के आदेश पर तहरीर ली गई, जिसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया है।

डॉक्टर की है कार

पुलिस जांच में सामने आया है कि जिस कार में अभ्यर्थी के पिता से लेनदेन की बात की गई, यह आरोपी डॉक्टर ही इस्तेमाल कर रहा है। यह कार स्वास्थ्य विभाग में ठेके पर लगाई गई है और इसका इस्तेमाल डॉक्टर ही कर रहा है। कार चालक की भी पहचान की गई है। वहीं, दूसरी ओर शिकायतकर्ता के पिता ने मोबाइल कॉल रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध कराई है, जिसमें कार नंबर देकर मिलने की बात की जा रही है। पुलिस ने सभी तथ्य जांच में शामिल किये हैं।

क्‍या बोली पुलिस

मेरठ के एसएसपी डॉ.विपिन ताड़ा ने कहा कि पुलिस भर्ती में शामिल अभ्यर्थी द्वारा शिकायत की गई थी। सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। साक्ष्य अनुसार कार्रवाई की जा रही है। कार और जिस मोबाइल नंबर से कॉल आया उसके संबंध में जानकारी की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें