5 year love affair then the boyfriend did something that the girlfriend reached the police station told the whole story 5 साल अफेयर, और फिर प्रेमी ने ऐसा किया कि थाने पहुंची प्रेमिका, पुलिस को बताई पूरी लव स्टोरी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़5 year love affair then the boyfriend did something that the girlfriend reached the police station told the whole story

5 साल अफेयर, और फिर प्रेमी ने ऐसा किया कि थाने पहुंची प्रेमिका, पुलिस को बताई पूरी लव स्टोरी

  • यूपी के अलीगढ़ में एक युवती के साथ धोखा का मामला सामने आया है। अलीगढ़ के युवक ने एक लड़की को प्यार के बाद धोखा दे दिया है। प्रेमिका इसको लेकर थाने पहुंची। उसने पुलिस को पूरी लव स्टोरी सुनाई। पुलिस भरोसा दिलाया है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 12:47 PM
share Share
Follow Us on
5 साल अफेयर, और फिर प्रेमी ने ऐसा किया कि थाने पहुंची प्रेमिका, पुलिस को बताई पूरी लव स्टोरी

यूपी के अलीगढ़ में एक लव के बाद धोखा का मामला सामने आया है। यहां पांच साल के प्यार को दरकिनार कर एक प्रेमी प्रेमिका से शादी करने से मुकर गया। यहां तक कि उसने अपना फोन बंद कर लिया। घर पर होने के बावजूद परिजनों से ये कहलवा दिया कि वह घर पर नहीं है। रविवार को एक युवती अपनी मां के साथ ये शिकायत लेकर बन्नादेवी थाने पहुंची। प्रेमिका ने पुलिसकर्मी से इसकी शिकायत की। पुलिस ने कुर्सी पर बिठाकर युवती की पूरी लव स्टोरी सुनी और मदद का भरोसा दिलाया। मामले में युवती ने प्रेमी के खिलाफ तहरीर दी।

थाने पहुंची युवती ने बताया कि पांच साल पहले पढ़ाई के दौरान उसकी मुलाकात एक युवक से हुई थी। दोनों में बात होने लगीं। धीरे-धीरे मामला इश्क तक पहुंच गया। युवक गुरुग्राम में नौकरी करता है। लेकिन, अब शादी करने से मना कर रहा है। दो दिन से उसका मोबाइल फोन बंद है। वह घर पर ही मौजूद है। परिवार को पता होने के बावजूद उससे मिलने नहीं दिया जा रहा है।

परेशान प्रेमिका अपनी प्रेमी की शिकायत लेकर थाने पहुंची। प्रेमिका ने पुलिस को अपनी कहानी बताई। युवती ने कहा कि ऐसे कैसे वह उसे अकेला छोड़ सकता है। प्लीज आप मदद करिए। अगर बात नहीं करता है तो उसके खिलाफ मुकदमा लिख दीजिए। मां ने कहा कि पांच साल से युवक प्यार के नाम पर धोखा दे रहा है। अब उसे सजा मिलनी चाहिए। पुलिस कर्मियों ने मां-बेटी को समझाया और कार्रवाई की भरोसा दिलाया। मामले में पीड़िता ने तहरीर दी है।

ये भी पढ़ें:सास-दामाद को भगाने में किसने की मदद? अलीगढ़ लव स्टोरी में वशीकरण का भी एंगल