Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़5 members of vicious thief gang arrested history sheeter from bahraich guns cash jewelery vehicle recovered

शातिर चोर गैंग के 5 सदस्‍य गिरफ्तार, बहराइच के हैं हिस्‍ट्रीशीटर; तमंचे-कैश-जेवर के साथ मिला ये सामान

  • काफी तेजी से आ रही चार पहिया वाहन को संदेह होने पर पुलिस ने रोककर चेक किया तो 5 संदिग्‍ध व्यक्ति बैठे हुए थे। उनके पास से देशी तमंचा, जिंदा कारतूस और भारी मात्रा में चोरी के सोने और चांदी के जेवरात और कैश बरामद हुआ है। गिरफ्तार तीन ऐसे आरोपी हैं जो बहराइच के हिस्ट्रीशीटर हैं।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, हिन्‍दुस्‍तान, सिद्धार्थनगरWed, 1 Jan 2025 01:23 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के सिद्धार्थनगर के चिल्हिया थाना, मोहाना थाना, एसओजी और सर्विलांस टीम के हाथ सोमवार रात बड़ी सफलता हाथ लगी है। चिल्हिया थाना क्षेत्र के गौरा-बर्डपुर मार्ग पर चेकिंग के दौरान टीम ने अंतरजनपदीय शातिर चोरों के गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से तीन तमंचा, छह कारतूस, नगदी और सोने-चांदी के जेवरातों के साथ चार पहिया वाहन बरामद हुआ है। इसमें से तीन आरोपित बहराइच जिले के हिस्ट्रीशीटर हैं।

एएसपी सिद्धार्थ ने खुलासा करते हुए बताया कि चिल्हिया थाना क्षेत्र के गौरा-बर्डपुर मार्ग पर चिल्हिया व मोहाना थाना, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम सोमवार रात चेकिंग कर रही थी। इस दौरान गौरा बाजार की तरफ से काफी तेजी से आ रही चार पहिया वाहन को संदेह होने पर पुलिस ने रोककर चेक किया तो पांच संदिग्‍ध व्यक्ति बैठे हुए थे। उनके पास से देशी तमंचा, जिंदा कारतूस व चोरी के भारी मात्रा में सोने और चांदी के जेवरात व नगदी बरामद हुआ।

पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि 5/6 दिसंबर की रात चिल्हिया क्षेत्र के बस्ठा व सेमरियावा में और 20/21 दिसंबर की रात मोहाना के युसुफपुर कस्बे की ज्वेलरी की दुकान में हुई सेंधमारी की घटना में वह लोग शामिल थे। पुलिस ने थाना चिल्हिया में आरोपियों के खिलाफ धारा 305(ए), 331(4) बीएनएस व थाना मोहाना में धारा 305(ए), 331(4) बीएनएस दर्ज कर लिया है।

इनकी हुई है गिरफ्तारी

इंदल चौहान, विनोद चौहान , सम्बारी चौहान निवासी टिकुरी अरनवा थाना खैरीघाट जिला बहराइच, बछराम निवासी दल्ला पुरवा पुलिस चौकी खैरी थाना बेहड़ा जिला बहराइच, नंदकिशोर निवासी अड़गोडवा थाना मोतीपुर जिला बहराइच गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं।

ये हैं बहराइच के हिस्ट्रीशीटर

चोरी के आरोपों में गिरफ्तार तीन ऐसे आरोपी हैं जो बहराइच के हिस्ट्रीशीटर हैं। इनमें इंदल चौहान, विनोद चौहान व सम्बारी शामिल हैं।

इंदल चौहान का अपराधिक इतिहास

इंदल चौहान पर 25 अपराधिक मामले अलग-अलग थानों व जीआरपी में दर्ज है। प्रयागराज जीआरपी, प्रयागराज जिले के थानों, बहराइच व सिद्धार्थनगर जिले में मामले दर्ज हैं। चोरी, नकबजनी, गिरोहबंद, आर्म्स एक्ट से संबंधित मामले दर्ज हैं।

सम्बारी 16 मामलों का आरोपी

सम्बारी के खिलाफ बहराइच व सिद्धार्थनगर जिले में 16 केस दर्ज हैं। चोरी, नकबजनी व आर्म्स एक्ट से जुड़े हैं। बहराइच में गिरोहबंद अधिनियम के तहत केस दर्ज है।

चोरी के दो मामलों का आरोपी है बछराम

बछराम चोरी व नकबजनी के दो मामलों का आरोपी है। दोनों ही मामले सिद्धार्थनगर जनपद के चिल्हिया और मोहाना थाना में दर्ज हैं। जनपद की पुलिस की टीम आरोपी को तलाश कर रही थी।

विनोद कुमार चौहान पर दर्ज हैं 19 मुकदमे

विनोद चौहान पर रेलवे, बहराइच व सिद्धार्थनगर जिले के विभिन्न थानों में 19 मामले दर्ज हैं। प्रयागराज जीआरपी, प्रयागराज जिले के थानों, बहराइच व सिद्धार्थनगर जिले में चोरी, नकबजनी, गिरोहबंद, आर्म्स एक्ट से संबंधित केस दर्ज हैं।

नंदकिशोर पर भी दो केस

नंदकिशोर चोरी व नकबजनी के दो मामलों का आरोपी है। दोनों ही मामले सिद्धार्थनगर जिला के चिल्हिया व मोहाना थाना में दर्ज हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें