Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़450 pages charge sheet ready in Kannauj rape case, will be filed today

कन्नौज रेप कांड में 450 पन्नों की चार्जशीट तैयार, आज होगी दाखिल, नवाब और बुआ की सीडीआर अहम

चर्चित कन्नौज रेप कांड में 450 पन्नों की चार्जशीट तैयार हो गई है। चार्जशीट को पुलिस पॉक्सो कोर्ट में आज दाखिल करेगी। पुलिस ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव को रेप का दोषी पाया है। पीड़िता की बुआ को सह आरोपित बनाया है। नवाब और बुआ की सीडीआर अहम होगी।

Deep Pandey हिन्दुस्तानFri, 20 Sep 2024 06:07 AM
share Share
Follow Us on

राजनीतिक सनसनी बने कन्नौज के बहुचर्चित रेपकांड में पुलिस ने 450 पेज की चार्जशीट तैयार कर ली है। शुक्रवार को पुलिस इसे पॉक्सो कोर्ट में दाखिल करेगी। इसके साथ ही ट्रायल शुरू हो जाएगा। पुलिस ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव को रेप का दोषी पाया है। पीड़िता की बुआ को सह आरोपित बनाया है और नवाब के भाई नीलू यादव को साक्ष्य छिपाने में दोषी पाया है। नवाब और बुआ की सीडीआर अहम होगी।

मुख्य आरोपी नवाब सिंह यादव के साथ ही किशोरी की बुआ और नवाब का भाई नीलू जेल में हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों से पूछताछ के साथ सबूतों के आधार पर 450 पन्नों की चार्जशीट तैयार की है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक चार्जशीट में नीलू पर विवेचना को प्रभावित करने के लिए साक्ष्यों से छेड़छाड़ और किशोरी के बयान बदलवाने व मेडिकल न कराने के एवज में बुआ को पैसों का प्रलोभन देने का आरोप है। पुलिस का दावा है कि डीएनए रिपोर्ट के साथ उसके पास कई वैज्ञानिक और पुख्ता साक्ष्य मौजूद हैं। कोर्ट में आरोपपत्र दाखिल करने के साथ पैरवी कर जल्द से जल्द तीनों को सजा दिलाने का प्रयास होगा।

नए कानून के तहत चार्जशीट

एसपी के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने नए कानून, भारतीय न्याय संहिता के तहत चार्जशीट तैयार की है। उन्होंने बताया कि नए कानून में इलेक्ट्रानिक और वैज्ञानिक साक्ष्यों पर जोर दिया गया है। पुलिस ने विवेचना में शुरुआत से ही इसका ध्यान रखा है। एसपी के अनुसार आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मौजूद हैं जो सजा दिलाने में सहायक होंगे।

पहला साक्ष्य पीड़िता द्वारा डायल 112 पर की गई शिकायती कॉल है। शिकायत के बाद मौके से नवाब की गिरफ्तारी के समय का वीडियो भी इलेक्ट्रानिक साक्ष्य के तौर पर पुलिस के पास मौजूद है। इसके अलावा मौके से मिले कपड़े, बेडशीट और अन्य साक्ष्य भी पुलिस के पास हैं। अन्य मजबूत साक्ष्यों में किशोरी की मेडिकल रिपोर्ट और इसके बाद किशोरी के कलमबंद बयान हैं। वैज्ञानिक साक्ष्यों के तौर पर नवाब और किशोरी की एफएसएल रिपोर्ट है। कॉल डिटेल्स भी मजबूत साक्ष्य के तौर पर मौजूद हैं।

नवाब ने बुआ को 16 बार कॉल कीं,

पुलिस के पास रेप के मुख्य आरोपी नवाब सिंह यादव और पीड़िता की बुआ की कॉल डिटेल्स हैं। पुलिस के मुताबिक वारदात वाले दिन दोनों के बीच 21 बार बात हुई। जिसमें पहली काल सुबह की है जो नवाब सिंह ने बुआ को की थी। पूरे दिन में नवाब ने बुआ को 16 बार कॉल कीं, जबकि बुआ की ओर से पांच बार कॉल की गई।

एसपी कन्नौज अमित कुमार आनंद ने बताया कि रेप कांड में पुलिस ने चार्जशीट तैयार कर ली है। इसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके साथ ही मामले का ट्रायल शुरू हो जाएगा। आरोपितों को जल्द से जल्द सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें