Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़4 may tak ruk jata bhai to Sister eyes filled with tears for Pakistani citizen she we met after 9 years

शॉर्ट टर्म वीजा पर अलीगढ़ आए तीनों पाकिस्तानी नागरिक रातों-रात निर्वासित

शॉर्ट टर्म वीजा पर अलीगढ़ आए तीनों पाकिस्तानी नागरिक रातों-रात निर्वासित - जिले में 12 दिन पहले कोतवाली नगर थाना क्षेत्र स्थित रिश्तेदारी में आए थे दंपति और उनकी बेटी - रात में एलआईयू कार्यालय में मिली डिस्पैच स्लिप, टैक्सी कार करके अटारी बॉर्डर तक पहुंचे

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाताFri, 25 April 2025 08:47 PM
share Share
Follow Us on
शॉर्ट टर्म वीजा पर अलीगढ़ आए तीनों पाकिस्तानी नागरिक रातों-रात निर्वासित

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में 12 दिन पहले शॉर्ट टर्म वीजा पर आए पाकिस्तान के तीनों नागरिकों को पुलिस ने रातों-रात निर्वासित कर दिया। इनमें दंपति और उनकी बेटी शामिल है। सरकार का आदेश मिलते ही एलआईयू ने गुरुवार रात को इन्हें कार्यालय बुलाया। वहां डिस्पैच स्लिप थमाई, जिसके बाद टैक्सी कार से तीनों रवाना हो गए। शुक्रवार सुबह करीब 12 बजे तीनों ने अटारी बॉर्डर क्रॉस कर दिया।

पाकिस्तान के करांची सिंध के रहने वाले मोहम्मद सलीम खान अपनी पत्नी सरबत जहां और बेटी रुमैसा सलीम के साथ 12 अप्रैल को भारत आए थे। 13 अप्रैल को यहां कोतवाली नगर क्षेत्र के तुर्कमान गेट हड्डी गोदाम चौराहा निवासी बहन रजिया बेगम के घर पहुंचे। इस बीच कई रिश्तेदारों से मिले। लेकिन, पहलगाम हादसे के बाद सरकार के रुख को देखते हुए घबरा गए। गुरुवार को पुलिस ने इनको सूचित किया कि जल्द से जल्द यहां से लौट जाएं। पहले शुक्रवार सुबह बुलाया गया। देर शाम फिर से पुलिस की ओर से कई फोन आए और रात में ही एलआईयू कार्यालय आने को कहा। देररात तीनों लोग कार्यालय पहुंचे। वहां कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद इन्हें डिस्पैच स्लिप दी गईं। इसके बाद रात 10:40 बजे तीनों टैक्सी कार से रवाना हुए। एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि तीनों को निर्वासित कर दिया गया है। अभी लॉंग टर्म वीजा पर रह रहे नागरिकों के संबंध में कोई आदेश नहीं मिला है।

लॉंग टर्म वीजा वाले नागरिक भी लगा रहे चक्कर

आजादी के बाद से अब तक अलग-अलग तिथियों में पाकिस्तान मूल के कुल 66 लोग जिले में आए हैं। इनमें 57 लोग लॉंग टर्म वीजा पर रह रहे हैं। जबकि नौ नागरिकों के आवेदन लंबित हैं। इन्हें लेकर अभी तक कोई आदेश नहीं आया है। लेकिन, पुलिस ने इनकी सूची तैयार कर ली है। उधर, ये नागरिक भी चक्कर लगा रहे हैं। शुक्रवार को जमालपुर निवासी एक नागरिक के रिश्तेदार एलआईयू कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों से पूछा कि साहब हमारे संबंध में तो कोई आदेश नहीं है। जब अधिकारी ने कहा कि अभी कुछ नहीं है। कुछ होगा तो आपको बता दिया जाएगा। इसके बाद वे लौट गए।

---------------------

अगला लेखऐप पर पढ़ें