Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़36 pakistanis living in rampur for years waiting for indian citizenship

रामपुर में सालों से रह रहे 36 पाकिस्‍तानी, भारतीय नागरिकता का इंतजार

  • रामपुर के तमाम लोगों की पाकिस्तान में रिश्तेदारियां हैं। कई ने अपनी बेटियां पाकिस्तान में ब्‍याह दीं तो कई पाकिस्तान की बेटी से निकाह कर उसे भारत ले आए हैं। कुछेक मामले ऐसे भी हैं जिनमें बच्चे भी पाकिस्तानी नागरिक हैं लेकिन उन्‍हें यहां अब सालोंसाल हो गए हैं।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, वरिष्‍ठ संवाददाता, रामपुरSat, 18 Jan 2025 12:45 PM
share Share
Follow Us on

Pakistani citizen became a teacher with fake certificate: यूपी में रामपुर में रह रहे 36 पाकिस्तानी सालों से भारत की नागरिकता का इंतजार कर रहे हैं। रामपुर के तमाम लोगों की पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में रिश्तेदारियां हैं। कई ने अपनी बेटियां पाकिस्तान में ब्‍याह दीं तो कई पाकिस्तान की बेटी से निकाह कर उसे भारत ले आए हैं। कुछेक मामले ऐसे भी हैं जिनमें बच्चे भी पाकिस्तानी नागरिक हैं। लेकिन, यहां अब उन्हें सालोंसाल हो गए हैं।

36 पाकिस्तानी नागरिक अब भारतीय नागरिकता चाहते हैं। सालों से कानूनी प्रक्रिया जारी है। बरेली में एक पाकिस्‍तानी नागरिक के शिक्षिका बन जाने का मामला सामने आने के बाद रामपुर में रह रहे इन पाकिस्‍तानि‍यों को लेकर एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है।

जानें लांग टर्म वीजा का नियम

लांग टर्म वीजा एक सीमित अवधि के लिए जारी किया जाता है। जिसकी समय सीमा पूरी होने से पहले या तो इसे बढ़वाने के लिए आवेदन किया जाता है, अन्यथा की स्थिति में मुल्क छोड़ना होता है। अब चूंकि, इन्हें सात साल से अधिक का समय यहां रहते हो गया है, लिहाजा ये सब भारतीय नागरिकता चाहते हैं।

इन्होंने छोड़ी पाक की नागरिकता, पासपोर्ट किया जमा

बारादरी महमूद खां निवासी मुर्तजा हुसैन जैदी की पत्नी नुजहत जहरा, घेर सैफुद्दीन, थाना गंज निवासी अब्दुल बारी के पुत्र मोहम्मद इरशाद खां, घेर सलामत खां निवासी मुजफ्फर हुसैन की पत्नी सहाना परवीन, बजरिया छोटे मियां निवासी नसीर खां की पत्नी तस्लीम बी और अटरिया सैफुद्दीन निवासी राशिद मियां की पत्नी बुशरा बी ने पाकिस्तानी नागरिकता छोड़ दी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें