Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़35 stations and colonies will be illuminated by solar energy, there will be a saving of Rs 1.82 crore

सौर ऊर्जा से रोशन होंगे 35 स्टेशन और कॉलोनियां, 1.82 करोड़ की बचत होगी

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल सभी 35 रेलवे स्टेशन, कॉलोनियों, क्रॉसिंग को सौर ऊर्जा से रोशन होंगे। सौर ऊर्जा से हर साल बिजली खर्च के रूप में करीब 1.82 करोड़ की बचत होगी। साथ ही पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाताTue, 17 Dec 2024 09:44 AM
share Share
Follow Us on

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल सभी 35 रेलवे स्टेशन, कॉलोनियों, क्रॉसिंग को सौर ऊर्जा से रोशन करेगा। इससे हर साल बिजली खर्च के रूप में करीब 1.82 करोड़ की बचत होगी। साथ ही पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी। रूफ टॉप सोलर पैनल लगाने की कार्रवाई जल्द शुरू की जाएगी। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।

पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशन भवन, कार्यालय भवन की छतों, सर्विस भवन, चिकित्सालय, प्रशिक्षण केंद्र, कोचिंग कॉम्प्लेक्स, कारखाना, अतिथि गृह, विश्रामगृह, प्रेक्षागृह फाटक आदि पर सोलर पैनल लगाये जा रहे हैं। अभी तक पूर्वोत्तर रेलवे में कुल 6.58 मेगावाट क्षमता के रूफटॉप सोलर पैनल स्थापित किए गए हैं। इससे इस साल नवंबर तक 36.25 लाख यूनिट सौर ऊर्जा का उत्पादन हुआ है। इसकी मदद से करीब 1.37 करोड़ के राजस्व की बचत हुई है। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि अब तक लालकुआं व रामनगर स्टेशनों पर 50 टनकपुर पर 30, कासगंज व बदायूं पर 20, फर्रुखाबाद पर 15, कन्नौज, गंजडुंडवारा, रावतपुर, मथुरा कैंट, पीलीभीत, फतेहगढ़, रूद्रपुर सिटी, हल्द्वानी, काठगोदाम व खटीमा स्टेशनों पर 10 समेत कुल 16 स्टेशनों पर 285 किलोवाट क्षमता के रूफ टॉप

सोलर पैनल लगाये जा चुके हैं। लखनऊ के अलावा वाराणसी मंडल के स्टेशनों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाये जाने की प्रक्रिया चल रही है।

पूर्वोत्तर रेलवे सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ मंडल के 35 स्टेशनों में सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इसमें सरकारी दफ्तर और कॉलोनियां भी शामिल हैं। इससे करीब 1.82 करोड़ रुपये हर साल की बचत होगी।

ये जगमाएंगे

● 650 किलोवाट क्षमता स्टेशनों की बिल्डिंग पर।

● 825 किलोवाट क्षमता आवासीय भवनों पर।

● 1720 किलोवाट क्षमता सर्विस बिल्डिंग पर।

● 245 किलोवाट क्षमता एलसी गेट्स पर।

अगला लेखऐप पर पढ़ें