Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़3402 contenders for one post of si recruitment in rpf 15 lakh 38 thousand unemployed have applied for 452 posts

RPF में SI भर्ती के 1 पद पर 3402 दावेदार, 452 पदों के लिए 15 लाख 38 हजार बेरोजगारों ने की है दावेदारी

  • 2 से 12 दिसंबर तक भर्ती परीक्षा कराई जाएगी। दिसंबर में होने वाली इस परीक्षा को लेकर उम्मीदवारों में विशेष उत्साह है, क्योंकि पिछले कुछ सालों से यह भर्ती रुकी हुई थी। परीक्षा की तिथियों की घोषणा के साथ ही उम्मीदवारों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 6 Nov 2024 06:17 AM
share Share

Railway Protection Force Sub Inspector Recruitment: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की ओर से जारी 452 सब-इंस्पेक्टर (एसआई) पदों की भर्ती प्रक्रिया में इस बार देशभर के 15 लाख 38 हजार बेरोजगारों ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है। यह भर्ती चार साल के अंतराल के बाद आई है, जिसके चलते इस पर बंपर आवेदन दर्ज हुए हैं। इस बार प्रति पद पर औसतन 3402 उम्मीदवारों के दावेदारी करने से प्रतियोगिता बेहद कड़ी हो गई है।

विभिन्न वर्गों के अभ्यर्थियों की संख्या

आरपीएफ दरोगा भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों में सभी वर्गों से अभ्यर्थी शामिल हैं। एक प्रतियोगी छात्र ने सूचना अधिकारी के तहत जानकारी मांगी थी। उस रिपोर्ट के मुताबिक, अनारक्षित श्रेणी में 2.8 लाख, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के छह लाख, अनुसूचित जाति (एससी) के 3.99 लाख, अनुसूचित जनजाति (एसटी) के 1.42 लाख, और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के 99 हजार अभ्यर्थी इस प्रक्रिया का हिस्सा हैं। इस विविधता से प्रतिस्पर्धा और अधिक गहन हो गई है।

दिसंबर में परीक्षा, देशभर के युवाओं की तैयारी

दो से 12 दिसंबर तक भर्ती परीक्षा कराई जाएगी। दिसंबर में होने वाली इस परीक्षा को लेकर उम्मीदवारों में विशेष उत्साह है, क्योंकि पिछले कुछ वर्षों से यह भर्ती रुकी हुई थी। परीक्षा की तिथियों की घोषणा के साथ ही उम्मीदवारों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। सोशल मीडिया पर एक ग्रुप बनाकर प्रतियोगी छात्र एक-दूसरे से अपनी जानकारी साझा कर रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें