Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़34 more properties of Pakistani citizens found in Lucknow whose possession is it Report sought

पाकिस्तानी नागरिकों की 34 और संपत्तियां लखनऊ में मिलीं, किसका है कब्जा? मांगी गई रिपोर्ट

  • पाकिस्तानी नागरिकों की 34 और संपत्तियां लखनऊ में मिली हैं।इनकी सूची 10 दिन पहले जिलाधिकारी को भेजी है। इन संपत्तियों की स्थिति के बारे में रिपोर्ट भी मांगी गई है। पूछा गया है इन संपत्तियों पर किसका कब्जा है?

Deep Pandey हिन्दुस्तानTue, 11 Feb 2025 12:46 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तानी नागरिकों की 34 और संपत्तियां लखनऊ में मिलीं, किसका है कब्जा? मांगी गई रिपोर्ट

शत्रु संपत्ति अभिरक्षक कार्यालय ने लखनऊ में पाकिस्तानी नागरिकों की 34 और संपत्तियां चिन्हित की हैं। इनकी सूची 10 दिन पहले जिलाधिकारी को भेजी है। मुख्य पर्यवेक्षक विग्रेडियर यशपाल सिंह ने इन संपत्तियों की स्थिति के बारे में रिपोर्ट भी मांगी है। पूछा है कि इन सम्पत्तियों पर कब्जा है या खाली हैं। कितना निर्माण है और किस स्थिति में है।

यह संपत्तियां पाकिस्तान के संपन्न लोगों की हैं। उस समय इनका मालिक कोई जस्टिस था तो कोई बड़ा वकील। कोई नवाबों के खानदान का था तो कोई बड़ा बिजनेसमैन। बंटवारे के समय यह लोग काफी रईस थे। उनकी संपत्तियां लखनऊ में काफी प्राइम लोकेशन पर आज भी हैं। मौजूदा समय में एक-एक संपत्ति की कीमत करोड़ों में है। डीएम की रिपोर्ट मिलने के बाद शत्रु संपत्ति अभिरक्षक कार्यालय इस पर फैसला लेगा। किन लोगों ने इन संपत्तियों पर कब्जा किया है इसका भी पता किया जाएगा।

अफजल-उन-निशा की वजीरगंज में आठ संपत्ति

पाकिस्तानी चलीं गईं अफजल- उन- निशा पुत्री श्रीमती मोहम्मदी बेगम की लखनऊ में कुल आठ संपत्तियां चिन्हित की गई हैं। यह सभी वजीरगंज थाने के पीछे काफी प्राइम लोकेशन पर हैं। इसमें मकान नंबर एक व 14 के अलावा छह बड़े प्लाट भी हैं। इसमें अवैध कब्जा होने की आशंका जतायी है।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ मेला नो वीकल जोन घोषित, महाजाम के बाद बना प्लान

इन पाकिस्तानी नागरिकों की लखनऊ में संपत्तियां

पाकिस्तान की नागरिक श्रीमती खनिज फातिमा बीबी पुत्री जस्टिस चौधरी नमत उल्लाह की न्यामतउल्ला रोड बिल्डिंग, अनवर अली अल्वी पुत्र एम अथानाली अल्वी की तारतला काकोरी, अनीसुल अजीज की वाहिद मंजिल नजीराबाद, श्रीमती नूरजहां की नजीराबाद, हकीम सैय्यद अली मोहम्मद पुत्र हकीम सैय्यद मेंहदी हसन की वजीरगंज, कनीज साइदा बेगम पत्नी आरिफ रजा की ताड़ीखाना हजरतगंज, हसन अब्बास पुत्री अली अब्बास की आलिया गेट गोलागंज, मोहम्मद नसीम की नरही, ताहिर हुसैन अली की मवैया, खुर्शीद अली बन्ने मियां पुत्र मोहसिन अली की पीर जलील गोलागंज की बिल्डिंग चिन्हित की है। इसी तरह मिर्जा काजिम, रशीदुल हसन, मेहर जहां, सईदुल हसन, हबीबुल्लाखां की मलिहाबाद, अब्दुल लतीफ की गुइन रोड, शमशाद हुसैन, एफ मोहम्मद जाफर, मिर्जा मोहम्मद आगा, अबीदा बेगम, जोहरा खातून, आतिया खानम, वाकर मेंहदी, आरिफा खातून, फरहत अली वारसी की विभिन्न इलाकों की सम्पत्तियों की सूची भेजी है। इनके सत्यापन का काम शीघ्र शुरू हो जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें