Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़3 IPS and 2 PPS officers transferred in UP ASP Arun Chandra removed after Sultanpur incident

यूपी में 3 IPS और 2 PPS अफसरों का ट्रांसफर, सुल्तानपुर कांड के बाद हटाए गए एएसपी अरुण चंद्र

  • योगी सरकार ने एक बार फिर अफसरों का तबादला कर दिया है। मंगलवार को जारी लिस्ट के मुताबिक बरेली एएसपी दक्षिणी मानुस पारिक को एसपी सिटी बरेली बनाया गया है। वहीं, एएसपी अरुण चंद्र को सुलतानपुर से हटाकर चुनाव प्रकोष्ण का एएसपी बनाया गया है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, बरेलीTue, 17 Sep 2024 06:25 PM
share Share

यूपी में एक बार योगी सरकार ने तबादला एक्सप्रेस चलाया है। शासन ने मंगलवार को तीन आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया। इनमें बरेली में एएसपी दक्षिणी मानुस पारिक को एसपी सिटी बरेली, गोरखपुर के सहायक पुलिस अधीक्षक अंशिका वर्मा को एएसपी दक्षिणी बरेली का प्रभार दिया गया है। इसी तरह मथुरा के सहायक पुलिस अधीक्षक कुंवर आकाश सिंह को मुरादाबाद के एएसपी ग्रामीण का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

यूपी सरकार ने सुल्तानपुर के एएसपी अरुण चंद्र को भी हटा दिया है। उन्हें डीजीपी मुख्यालय में बने चुनाव प्रकोष्ठ का एएसपी बनाया गया है। वहीं, इस स्थान पर तैनात अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह को सुल्तानपुर का एएसपी बनाया गया है।

3 दिन पहले 5 अफसरों को हुआ था तबादला 

डीजीपी मुख्यालय ने 14 सितंबर यानी शनिवार को प्रांतीय पुलिस सेवा के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) स्तर के पांच अधिकारियों का ट्रासंफर कर दिया था। साइबर क्राइम मुख्यालय लखनऊ में तैनात डीएसपी योगेन्द्र कुमार को अयोध्या भेजा गया। एडीजी प्रशासन नीरा रावत की ओर से जारी आदेश के अनुसार डीएसपी ईओडब्ल्यू मुख्यालय लखनऊ अमित सक्सेना को डीएसपी कुशीनगर, डीएसपी एएनटीएफ मुख्यालय लखनऊ राजवीर सिंह गौर को डीएसपी बांदा, डीएसपी अयोध्या युवराज सिंह को डीएसपी बुलंदशहर और डीएसपी बुलंदशहर दिलीप सिंह प्रथम को डीएसपी एलआईयू अलीगढ़ के पद पर भेजा गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें