Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़2.82 lakh beneficiaries will get free cylinder in Gorakhpur district of UP, preparations complete

यूपी के इस जिले में 2.82 लाख लाभार्थियों को मिलेगा फ्री सिलेंडर, तैयारी पूरी

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में दिवाली पर 2.82 लाख लाभार्थियों को फ्री सिलेंडर मिलेगा। योगी आदित्यनाथ द्वारा पिछले मंगलवार को हुई समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश देने के बाद प्रशासन से लेकर एजेंसी वालों ने तैयारी शुरू कर दी है।

Deep Pandey हिन्दुस्तानFri, 4 Oct 2024 02:31 PM
share Share

Free cylinder: गोरखपुर जिले में उज्ज्वला के 2.82 लाख लाभार्थियों को दिवाली से पहले फ्री सिलेंडर मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पिछले मंगलवार को हुई समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश देने के बाद प्रशासन से लेकर एजेंसी वालों ने तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि आपूर्ति विभाग के पास फ्री सिलेंडर को लेकर गाइड लाइन नहीं आई है।

गोरखपुर में 2.82 लाख उज्ज्वला गैस से लाभार्थी हैं। इन्हें दिवाली से पहले एक सिलेंडर फ्री में देने का निर्देश हुआ है। इन्हें पहले खुद रुपये देकर सिलेंडर खरीदना होगा। इसके बाद इनके बैंक खातों में सिलेंडर का मूल्य डीबीटी के माध्यम से भेजा जाएगा। हालांकि जिन लाभार्थियों का कार्ड का केवाईसी नहीं हुआ है, उसे लेकर कोई गाइड लाइन नहीं आई है।

बता दें कि 2.82 लाख उज्ज्वला गैस के लाभार्थियों में से करीब एक लाख का अभी भी केवाईसी नहीं हुआ है। एजेंसी मालिकों द्वारा भी लाभार्थियों को जागरूक किया जा रहा है। जिला आपूर्ति अधिकारी रामेन्द्र प्रताप सिंह का कहना है कि दिवाली में फ्री सिलेंडर को लेकर पूरी तैयारी है। शासन से अभी आदेश नहीं आया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें