यूपी के 26 डॉक्टर होंगे बर्खास्त, ड्यूटी से लगातार गैरहाजिर चल रहे डॉक्टरों पर डिप्टी CM का बड़ा ऐक्शन
- ड्यूटी से लगातार गैरहाजिर चल रहे और उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना की शिकायतों पर सख्त कार्रवाई करते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने 26 चिकित्सकों को तत्काल सरकारी सेवा से बर्खास्त करने के निर्देश दिए हैं।
Action against doctors absent from duty: ड्यूटी से लगातार गैरहाजिर चल रहे एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना की शिकायतों पर सख्त कार्रवाई करते हुए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने 26 चिकित्सकों को तत्काल सरकारी सेवा से बर्खास्त करने के निर्देश दिए हैं। प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को भेजे निर्देश में उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि चिकित्सीय कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
इन पर लिया जा रहा ऐक्शन
जिन चिकित्सकों को बर्खास्त करने के निर्देश जारी किए गए हैं, उनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कोंच, जालौन के चिकित्साधिकारी डा. प्रशांत पाठक, सीएमओ बरेली के अधीन चिकित्साधिकारीगण डा. इमरान खान एवं डा. सुरभि गुप्ता, पीएचसी चिल्लौन्सा मैनपुरी के चिकित्साधिकारी डा. अनुज कुमार, पीएचसी समान किशनी, मैनपुरी के चिकित्साधिकारी डा. राजकुमार, सीएचसी कालपी, जालौन के चिकित्साधिकारी डा. यासमून अख्तर सिद्दिकी, सीएमओ सिद्धार्थनगर के अधीन चिकित्साधिकारीगण डा. प्रवीन आनंद, डा. नेहा सिन्हा, डा. ज्योत्सा ओझा, सीएमओ ललितपुर के अधीन चिकित्साधिकारीगण डा. शुभांशु शिवहरे, डा. विवेक कुमार गौतम, डा. मोहम्मद हासिम, सीएमओ बलिया के अधीन चिकित्साधिकारीगण डा. प्रमोद कुमार, डा. पूजा सिंह, सीएमओ बस्ती के अधीन चिकित्साधिकारी डा. आमोद कुमार सरोज, पीएचसी कुसमुरा, मैनपुरी के चिकित्साधिकारी डा. मोहम्मद सलीम, सीएचसी जगतपुर, रायबरेली के चिकित्साधिकारी डा. धीरेंद्र कुमार, पीएचसी मटका, रायबरेली के चिकित्साधिकारी डा. प्रियंका सोनी, सीएमओ रायबरेली के अधीन चिकित्साधिकारी डा. शुभेंद्र कुमार मौर्या, सीएमओ मथुरा के अधीन चिकित्साधिकारीगण डा. त्रिशाला भदकारिया (पैथॉलोजिस्ट), डा. अभय गर्ग, सीएचसी सिरसागंज, फिरोजाबाद के चिकित्साधिकारी डा. अमित कुमार सिंह, पीएचसी आनंदपुर जारखी, फिरोजाबाद के चिकित्साधिकारी डा. अनुज कुमार गौतम, पीएचसी खैरगढ़, फिरोजाबाद के चिकित्साधिकारी डा. संजीव कुमार, पीएचसी बछगांव कोटला, फिरोजाबाद के चिकित्साधिकारी डा. हिमांशी सागर एवं सीएमओ फिरोजाबाद के अधीन डा. सृष्टि सिंह शामिल हैं।
आरोप पत्र जारी करने के निर्देश
छह चिकित्साधिकारियों जिनमें चिकित्साधिकारी, सीएचसी हरोड़ा, सहारनपुर में तैनात डा. प्रवेश कुमार भाटिया, प्रभारी चिकित्साधिकारी पीएचसी देवीदासपुर, बहराइच के डा. प्रशांत श्रीवास्तव, सीएमओ बरेली के अधीन तैनात तीन चिकित्साधिकारी डा. अमित कुमार, डा. दिव्या गौड़ एवं डा. शशांक वर्मा, साथ ही शाहजहांपुर सीएमओ के अधीन तैनात चिकित्साधिकारी डा. रिजवान अहमद खान को उनके द्वारा शासकीय दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने पर आरोप पत्र तत्काल निर्गित किए जाने के निर्देश भी डिप्टी ने दिए हैं। वहीं सीएचसी पयागपुर, बहराइच में तैनात दंत शल्यक डा. पूनम पाल को भी बिना सूचना अनुपस्थित रहने, अनुशासनहीनता एवं आदेशों की अवहेलना करने के मामले में बर्खास्त करने के निर्देश उपमुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को दिए हैं।
दो-दो वेतन वृद्धियां रोकीं
इसके अलावा तीन चिकित्साधिकारियों की दो-दो वेतन वृद्धियां दो वर्ष के लिए रोक दी गई हैं। इनमें सीएमओ फिरोजाबाद के अधीन तैनात चिकित्साधिकारी डा. मनीषा अग्रवाल, सीएमओ बागपत के अधीन तैनात चिकित्साधिकारी डा. समीर गुप्ता तथा सीएमओ कानपुर देहत के अधीन तैनात चिकित्साधिकारी डॉ. शिल्पी सोनकर शामिल हैं। डा. शिल्पी सोनकर की दो वेतन वृद्धियां दो वर्षों तक रोकने के दंड के साथ परिनिंदा प्रविष्टि भी दी गई है।