Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़2532 doctors will be recruited soon UP Deputy CM Brajesh Pathak assembly on question opposition

यूपी में 2532 चिकित्सकों की जल्द होगी भर्ती, विपक्ष के सवाल पर विधानसभा में बोले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

  • विधान परिषद में गुरुवार को प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था से जुड़े सपा सदस्यों व निर्दलीय सदस्य राज बहादुर सिंह चंदेल के सवालों के जवाब में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में लगातार सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, लखनऊ, विशेष संवाददाताThu, 19 Dec 2024 11:09 PM
share Share
Follow Us on

विधान परिषद में गुरुवार को प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था से जुड़े सपा सदस्यों व निर्दलीय सदस्य राज बहादुर सिंह चंदेल के सवालों के जवाब में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में लगातार सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। राज्य लोक सेवा आयोग को 2,532 विशेषज्ञ चिकित्सकों की भर्ती के लिए अधियाचन भेजा गया है। इनमें से 300 से अधिक चिकित्सक मिल चुके हैं। जल्द ही बाकी पदों पर भर्ती होने से जरूरत के हिसाब से डॉक्टरों की तैनाती की जाएगी। इससे लोगों को अच्छे उपचार की सुविधा मिलेगी।

डिप्टी सीएम पाठक ने सरकारी अस्पतालों के सालभर में इलाज कराने वाले रोगियों के आंकड़े भी पेश किए। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में कुल 14.29 करोड़ रोगियों ने चिकित्सीय परामर्श लिया। वहीं विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त 57.15 लाख रोगियों को भर्ती कर इलाज किया गया। उन्होंने बताया कि 13.89 करोड़ लोगों की मुफ्त पैथोलाजी जांचें भी की गईं।

सपा के डा. मान सिंह यादव ने कहा कि उपमुख्यमंत्री आंकड़ों की बाजीगरी करने में माहिर हैं। इस पर डिप्टी सीएम ने पलटवार करते हुए कहा कि सपा सरकार से अब बहुत अच्छी व्यवस्था प्रदेश के अस्पतालों में है। उन्होंने कहा कि सपा शासन में अस्पतालों का हाल किसी से छुपा नहीं है। तंज कसा कि फर्जी समाजवादियों को देखकर डा. लोहिया भी रो रहे होंगे। उन्होंने कहा कि हर दिन अस्पतालों से मरीजों का आंकड़ा लेने की व्यवस्था है। अभी प्रतिदिन करीब 1.75 लाख रोगी सरकारी अस्पतालों में आ रहे हैं।

12 हजार सड़क दुर्घटना व आग लगने इत्यादि से घायल लोग उपचार कराने आ रहे हैं। आठ हजार गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों और पांच हजार रोगियों का रोज मुफ्त आपरेशन किया जा रहा है। स्वास्थ्य महानिदेशालय में कंट्रोल रूम बनाकर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की व्यवस्था की गई है। राजबहादुर सिंह चंदेल ने उन्नाव के उमाशंकर दीक्षित जिला चिकित्सालय में डाक्टर व स्टाफ की कमी का मुद्दा उठाया। इस पर उपमुख्यमंत्री ने जल्द तैनाती का आश्वासन दिया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें