बाल-बाल बचे एयर इंडिया के 200 यात्री, ईधन खत्म होने से ठीक पहले लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग
मेडे, मेडे लो फ्यूल...किसी फ्लाइट के पायलट का यह संदेश सोमवार की शाम एयर ट्रैफिक कंट्रोल में गूंजा तो कंट्रोलर के पसीने छूट गए। यह एक आपात स्थिति थी।
मेडे, मेडे लो फ्यूल...किसी फ्लाइट के पायलट का यह संदेश सोमवार की शाम एयर ट्रैफिक कंट्रोल में गूंजा तो कंट्रोलर के पसीने छूट गए। यह एक आपात स्थिति थी। एयर इंडिया का विमान दो बार प्रयास के बाद भी रनवे पर उतर नहीं सका था। ऐसे में इस विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इस दौरान विमान में बैठे 200 यात्री सहम गए।
एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 431 दिल्ली से 12:20 बजे उड़ान भरकर 1:30 बजे लखनऊ उतरती है। सोमवार को भी यह फ्लाइट अपने तय समय पर लखनऊ पहुंच गई। रनवे पर उतरने का प्रयास किया। विमान के पहिये रनवे से टकराए लेकिन पायलट विमान को वापस हवा में लेता गया। दूसरी बार फिर प्रयास किया लेकिन असफल रहा।
सूत्रों के अनुसार पायलट सही एप्रोच नहीं ले पा रहा था जिस वजह से रनवे पर उस स्थिति में विमान उतारना खतरनाक हो सकता था। इस बीच हवा में लम्बा चक्कर काटकर वापस आने की प्रक्रिया दोहराने के दौरान ईंधन खत्म होने लगा। इस पर पायलट ने एटीसी को इमरजेंसी लैंडिंग का आपात संदेश भेजा।
दमकल वाहनों से लेकर एम्बुलेंस तक पहुंची
एयरपोर्ट पर आपात स्थिति में लैंडिंग की सूचना मिलते ही दमकल के वाहन, दमकल कर्मी, रेस्क्यू कर्मी और एम्बुलेंस रनवे के पास पहुंच गए। बड़ी संख्या में मेडिकल स्टाफ भी तैनात कर दिया गया। आखिरकार तीसरे प्रयास में विमान सही सलामत उतर गया। रनवे तक पहुंचने के दौरान विमान के इंजन चालू रहे, फ्यूल पूरी तरह खत्म नहीं हुआ।
खतरनाक स्थिति है ईंधन खत्म होना
वर्ष 2020 के मई में पाकिस्तान के जिन्ना एयरपोर्ट पर उतरने जा रही एक इंटरनेशनल फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इसमें 101 मौतें हुई थीं। वजह यह थी कि विमान का ईंधन खत्म हो गया और रनवे तक पहुंचने के पहले ही इमारत से टकरा कर क्रैश हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।