Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़20 special trains will run from Northeast Railway stations today, travelling will become easier

पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों से आज 20 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, सफर होगा आसान

पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों से आज 20 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। पूर्वोत्तर रेलवे दिल्ली, मुंबई, छपरा, कटिहार सहित अन्य शहरों के लिए स्पेशल ट्रेन चला रहा है। यात्रियों का सफर आसान होगा।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 19 Nov 2024 08:23 AM
share Share

पूर्वोत्तर रेलवे दिल्ली, मुंबई, छपरा, कटिहार सहित अन्य शहरों के लिए स्पेशल ट्रेन चला रहा है। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों से 20 विशेष गाड़ियां तथा पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों से होकर 07 विशेष गाड़ियां चलाई जायेंगी।

उत्तर प्रदेश व बिहार से चलाई जा रही विशेष गाड़ियों का विवरणः

- 05738 कटिहार-गोमती नगर विशेष गाड़ी, गोमती नगर 07.15 बजे पहुंचेगी

- 05737 गोमती नगर-कटिहार विशेष गाड़ी, गोमती नगर से 09.30 बजे चलेगी

- 04816 मऊ-जोधपुर विशेष गाड़ी, मऊ से 04.00 बजे चलेगी

- 01080 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस विशेष गाड़ी, गोरखपुर से 14.30 बजे चलेगी

- 01416 गोरखपुर-पुणे विशेष गाड़ी, गोरखपुर से 17.30 बजे चलेगी

- 05325 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल विशेष गाड़ी, गोरखपुर से 21.15 बजे चलेगी

- 05024 आनन्द विहार टर्मिनल-गोरखपुर विशेष गाड़ी, गोरखपुर 04.45 बजे पहुंचेगी

- 01079 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी, गोरखपुर 10.00 बजे पहुंचेगी

- 05304 महबूबनगर-गोरखपुर विशेष गाड़ी, गोरखपुर 13.15 बजे पहुंचेगी

- 01415 पुणे-गोरखपुर विशेष गाड़ी, गोरखपुर 16.00 बजे पहुंचेगी

- 09111 वडोदरा-गोरखपुर विशेष गाड़ी, गोरखपुर 23.30 बजे पहुंचेगी

- 05161 छपरा-अमृतसर विशेष गाड़ी, छपरा से 19.55 बजे चलेगी

- 05070 पनवेल-छपरा विशेष गाड़ी, छपरा 11.35 बजे पहुंचेगी

वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. आज गोरखपुर से चलेगी

वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस (15007) मंगलवार को वाराणसी सिटी के स्थान पर गोरखपुर स्टेशन से चलाई जायेगी तथा वाराणसी सिटी-गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी। यह जानकारी मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें