मोकामा ट्रेनिंग सेंटर जा रहे RPF के 2 जवानों की हत्या, रेलवे ट्रैक पर इस हाल में मिले शव
- पीडीडीयू रेलवे में तैनात 2 आरपीएफ जवानों की हत्या कर शव गाजीपुर के गहमर थाना क्षेत्र में फेंक दिया गया। दोनों के क्षत-विक्षत शव बकैनिया गांव के पास रेल पटरी के किनारे मिले हैं।
RPF Jawans Murder: पीडीडीयू रेलवे में तैनात दो आरपीएफ जवानों की हत्या कर शव गाजीपुर के गहमर थाना क्षेत्र में फेंक दिया गया। दोनों के क्षत-विक्षत शव बकैनिया गांव के समीप रेल पटरी किनारे मिले हैं। वे मोकामा (पटना) ट्रेनिंग सेंटर जाने के लिए सोमवार की रात करीब एक बजे डाउन बाड़मेर गुवाहटी एक्सप्रेस से रवाना हुए थे।
बिहार के आरा जिले के तरारी थाना क्षेत्र के करथ गांव निवासी 37 वर्षीय प्रमोद सिंह और गाजीपुर के जमनिया थाना क्षेत्र के देवैथा गांव निवासी 38 वर्षीय मोहम्मद जावेद खान पीडीडीयू रेलवे के मानसनगर आरपीएएफ पोस्ट पर तैनात थे। दोनों मोकामा ट्रेनिंग सेंटर के लिए सोमवार की देर रात पीडीडीयू जंक्शन से डाउन बाड़मेर गुवाहटी एक्सप्रेस से रवाना हुए थे। उन्हें सुबह नौ बजे ट्रेनिंग सेंटर में रिपोर्ट करनी थी। सेंटर में जवानों के न पहुंचने पर खोजबीन शुरू हुई। इस दौरान पता चला कि गाजीपुर के गहमर थाना क्षेत्र के बकैनिया गांव के पास रेल पटरी के किनारे दोनों के शव मिले हैं। इसकी जानकारी होते ही विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में आरपीएफ कमांडेंट जेथिन बी राज सहित दानापुर के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अफसरों ने प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जाहिर की है।
आरपीएफ कमांडेंट पहुंचे, खंगाले गए फुटेज
मंगलवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर दो युवकों का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों की शिनाख्त आरपीएफ जवान के रूप में की। वे पीडीडीयू जंक्शन पर तैनात थे। घटनास्थल पर आरपीएफ के कमांडेंट जेथिन बी राज पहुंचे।
आरपीएफ कमांडेंट ने मुआयना करने के साथ ही आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की। इसके साथ ही पीडीडीयू से लेकर गहमर तक पड़ने वाले स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की गई। हालांकि अभी कोई खास जानकारी पुलिस को नहीं मिली है। बकैनिया गांव के पास मंगलवार की सुबह दो शव मिलने की सूचना के बाद घटनास्थल पर एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी और सीओ जमानियां अनूप सिंह पहुंचे थे। इसी दौरान शाम को पता चला कि दोनों शव आरपीएफ जवानों के हैं। मृतकों में जमानियां थाना के देवैथा गांव निवासी 32 वर्षीय मोहम्मद जावेद और बिहार के भोजपुर आरा जिले के थाना तरारी क्षेत्र के करथ गांव निवासी 37 वर्षीय प्रमोद सिंह थे। पुलिस ने कई बिंदुओं पर जांच की।
खबर मिलते ही जावेद के घर पर मचा कोहराम
जमानियां। पीडीडीयू जंक्शन पर तैनात आरपीएफ जवान जावेद खान की मौत की खबर जैसे ही उनके गांव देवैथा में पहुंची गांव में मातम पसर गया। जावेद खान की शादी सात साल पहले बिहार में हुई थी। उन्हें दो साल की बेटी है। इनके पिता फिरोज खान अपने दो बिस्वा की खेत में सब्जी की खेती करते थे। एक भाई दुकान किया हुआ है। परिवार के सदस्य जावेद खान पर आश्रित थे। उनकी मौत के बाद सभी पर गमों का पहाड़ टूट गया है।