Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़2 minor sisters die under mysterious circumstances in UP, father and stepmother accused of poisoning them

यूपी में 2 नाबालिग बहनों की रहस्यमयी परिस्थियों में मौत, पिता और सौतेली मां पर जहर देने का आरोप

  • बिजनौर में बुधवार देर शाम दो सगी बहनों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। परिजनों ने बच्चियों की मौत का जिम्मेदार पिता और सौतेली मां को बताया। आरोप है कि उन्होंने ही बच्चियों को जहर देकर मार डाला।

Pawan Kumar Sharma भाषाThu, 15 Aug 2024 09:18 PM
share Share

यूपी के बिजनौर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक गांव में दो नाबालिग बहनों की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों बहनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं, परिजनों ने पिता और सौतेली मां पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है।

ये घटना हिमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम को 10 साल की आफिया परवीन और 8 साल की हादिया परवीन अपने पिता और सौतेले मां के घर गईं थीं। जहां थोड़ी देर बाद ही दोनों के पेट में दर्द होने लगा। परिजन उन्हें लेकर अस्पताल की ओर भागे लेकिन इलाज मिलने से पहले ही दोनों की मौत हो गई। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों बहनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। साथ ही मामले की तहकीकात में जुट गई।

इस मामले पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार ने बताया कि परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि नाबालिग लड़कियों को जहर दिया गया, जिससे उनकी मौत हो गई। पिता फरमान और सौतेली मां नाजरीन को हिरासत में लिया है, जिनसे घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार पिता ने दो साल पहले नाबालिगों की मां को तलाक दे दिया था। फिलहाल वे अपने दादा-दादी के साथ रह रही थीं।

ये भी पढ़ें:नवाब सिंह यादव का होगा DNA टेस्ट, पुलिस ने सैंपल के लिए कोर्ट से मांगी इजाजत
अगला लेखऐप पर पढ़ें