बहन की शादी वाले दिन ही 19 साल के भाई की हार्ट अटैक से मौत, फेरो से पहले निकली अर्थी
यूपी के उरई में शादी वाले घर की खुशियों में शुक्रवार को किसी की नजर लग गई। बहन की शादी की तैयारियों में जुटे छोटे भाई की हार्टअटैक से मौत हो गई। जिस घर में कुछ घंटे बाद ही बारात आने वाली थी, सभी खुशियों में सराबोर थे, वहां 19 साल के बेटे की मौत से कोहराम मच गया।
यूपी के उरई में शादी वाले घर की खुशियों में शुक्रवार को किसी की नजर लग गई। बहन की शादी की तैयारियों में जुटे छोटे भाई की हार्टअटैक से मौत हो गई। जिस घर में कुछ घंटे बाद ही बारात आने वाली थी, सभी खुशियों में सराबोर थे, वहां 19 साल के बेटे की मौत से कोहराम मच गया। जहां खुशियों को ढोल बज रहे थे, अब सिर्फ रोने और चीत्कार की आवाजें आ रही हैं। सबसे बुरा हाल बहन का है। वह बार-बार बेहोश हो रही थी। फेरों से पहले भाई की अर्थी जब उठी तो पूरा इलाका जैसे रो पड़ा। कोई अपने आंसू नहीं रोक सका। घटना सिरसाकलार थाना क्षेत्र के बड़ी मड़ैया में हुई है।
बड़ी मड़ैया के कमलेश राजपूत की बेटी खुशबू की शादी शुक्रवार को थी। बारात कोंच के चंदूर्रा से आ रही थी। गुरुवार रात कमलेश राजपूत का बड़ा बेटा 19 वर्षीय ओमबाबू राजपूत बारात की अगवानी के लिए बूंदी बनवा रहा था। इसी दौरान अचानक ओमबाबू के सीने में दर्द शुरू हो गया। परिजन उसे कुठौंद के सरकारी अस्पताल ले गए। डॉक्टर ने ओमबाबू की हालत नाजुक देखते हुए मेडिकल कॉलेज उरई रेफर कर दिया।
उरई मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में ओमबाबू क़ो भर्ती कराया गया। कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। बेटी की बारात से ठीक पहले बेटे की मौत की खबर जैसे ही घर पहुंची, पूरे घर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। शादी के लिए तैयार हो रही बहन तो बदहवास सी हो गई। भाई का नाम ले-लेकर बेहोश हो रही थी। किसी तरह परिवार के लोग उसे संभालने में जुटे रहे। परिजन ओमबाबू का शव अस्पताल से घर लेकर पहुंचे तो पूरा इलाका चीत्कारों से दहल गया। बहन की बारात और फेरों से पहले भाई की अर्थी घर से निकली तो पूरे गांव में मातम पसर गया।