Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़17 year old girl raped in basti burnt alive in protest condition serious

बस्ती में 17 साल की किशोरी से रेप, विरोध पर जिंदा जलाया; हालत गंभीर

  • घरवालों ने 12 अक्तूबर को बस्‍ती के कप्तानगंज थाने में गांव के ही शंकर गौड़ के खिलाफ तहरीर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि एक अक्तूबर की शाम उनकी बेटी घर में अकेली थी। शंकर घर में घुस गया और उससे जोर-जबरदस्ती करने लगा। बेटी के विरोध पर उसने डीजल छिड़क कर आग लगा दी।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 Oct 2024 02:14 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के बस्‍ती के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय एक किशोरी से रेप और विरोध पर डीजल छिड़क कर जिंदा जलाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। किशोरी का लखनऊ में इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपित पर केस दर्ज कर लिया है। पहले पता चला था कि किशोरी एक अक्तूबर को अपने घर में ही संदिग्ध हाल में गंभीर रूप से झुलस गई थी। घरवालों ने 12 अक्तूबर को कप्तानगंज थाने में गांव के ही शंकर गौड़ के खिलाफ तहरीर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि एक अक्तूबर की शाम उनकी बेटी घर में अकेली थी। शंकर घर में घुस गया और उससे जोर-जबरदस्ती करने लगा। बेटी के विरोध पर उसने डीजल छिड़क कर आग लगा दी।

लड़की, घटना के वक्त घर में अकेली थी। परिवार वाले उसे उसे जिला अस्‍पताल ले गए जहां से उसे हॉयर सेंटर रेफर कर दिया। किशोरी तकरीबन 80 फीसदी झुलसी गई है। तहरीर मिलते ही कप्तानगंज पुलिस हरकत में आ गई। लड़की की हालत बिगड़ने पर परिवार के लोगों ने उसे मेडिकल कॉलेज बस्ती में भर्ती कराया था। यहां से उसे डॉक्‍टरों ने श्यामा प्रसाद हॉस्पिटल लखनऊ रेफर कर दिया था। कप्तानगंज पुलिस ने तहरीर के आधार पर शंकर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज दीपक दुबे ने बताया कि एक अक्टूबर की घटना में 12 दिन बाद तहरीर दी गई है। केस दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश की जा रही है। सीओ कलवारी प्रदीप कुमार तिवारी ने कहा है कि प्रकरण बेहद गंभीर है। दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें