Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़15 IPS officers transferred late night UP SP nine districts including Hathras Kasganj Amethi also changed

नए साल से पहले पुलिस विभाग में फेरबदल, देर रात 15 IPS अफसरों का तबादला, नौ जिलों के एसपी भी बदले

  • रविवार रात पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। सरकार ने 15 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। इनमें नौ जिलों के पुलिस अधीक्षक को बदल दिया गया है। इनमें जौनपुर, अंबेडकरनगर, कासगंज, अमेठी, बलिया, सिर्धार्थनगर, देवरिया, बहराइच और हाथरस के पुलिस अधीक्षक शामिल हैं।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, लखनऊ, प्रमुख संवाददाताSun, 22 Dec 2024 09:35 PM
share Share
Follow Us on
नए साल से पहले पुलिस विभाग में फेरबदल, देर रात 15 IPS अफसरों का तबादला, नौ जिलों के एसपी भी बदले

नए साल से पहले यूपी सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। रविवार की देर रात सरकार ने 15 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। साथ ही नौ जिलों के पुलिस अधीक्षक को बदल दिया गया। इनमें जौनपुर, अंबेडकरनगर, कासगंज, अमेठी, बलिया, सिर्धार्थनगर, देवरिया, बहराइच और हाथरस के पुलिस अधीक्षक शामिल हैं। वहीं लखनऊ के तीन डीसीपी रामनयन सिंह, कुमार केशव और डॉ. ओमवीर सिंह को जिलों का पुलिस मुखिया बनाया गया है। एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश की ओर से जारी आदेश के मुताबिक जौनपुर के एसपी डॉ. अजय पाल को प्रयागराज का अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, अम्बेडकरनगर के एसपी डॉ. कौस्तुभ को जौनपुर, कासंगज की एसपी अपर्णा रजत कौशिक को अमेठी, कानपुर नगर की डीसीपी अंकिता शर्मा को कासगंज का एसपी बनाया गया है।

इसी तरह अमेठी के एसपी डॉ. अनूप कुमार सिंह को 35वीं वाहिनी का सेनानायक नियुक्त किया गया जबकि बलिया के एसपी विक्रान्त वीर को देवरिया, बाराबंकी से चिंरजीव नाथ सिन्हा को हाथरस का एसपी बनाया गया है। इसके अलावा सिद्धार्थनगर की एसपी प्राची सिंह को 32 वीं वाहिनी पीएसी का सेनानायक बनाया गया।

प्रतिनियुक्त से लौटे डॉ. अभिषेक महाजन को सिद्धार्थनगर का एसपी, देवरिया के एसपी संकल्प शर्मा को डीसीपी लखनऊ, बहराइच की एसपी वृन्दा शुक्ला को महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन की एसपी और हाथरस के एसपी निपुन अग्रवाल को डीसीपी लखनऊ पद पर तैनाती दी गई है। इसके अलावा लखनऊ में तैनात डीसीपी उत्तरी रामनयन सिंह को बहराइच, डीसीपी दक्षिणी केशव कुमार को अम्बेडकरनगर और डीसीपी पश्चिम डॉ. ओमवीर सिंह को बलिया का एसपी बनाया गया है।

एक दिन पहले चार पीपीएस अफसरों का हुआ था तबादला

शनिवार को यूपी सरकार ने चार पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला कर दिया था। इनमें बलिया में पुलिस उपाधीक्षक (प्रशि) रहे शिवांक सिंह को कौशांबी में पुलिस उपाधीक्षक, सीतापुर में पीएसी की द्वितीय वाहिनी में सहायक सेनानायक रहे जनेश्वर प्रसाद पांडेय को कौशांबी में पुलिस उपाधीक्षक, पीलीभीत में सीओ (प्रशि) रहीं उपासना पांडेय को गाजियाबाद में सहायक पुलिस आयुक्त, वाराणसी पीएसी में 36वीं वाहिनी में कंपनी कमांडर रहे अतुल कुमार सिंह को गाजियाबाद कमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त बनाया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें