Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़13 IPS officers including Lucknow JCP Crime were transferred in UP see the list

यूपी में देर रात लखनऊ के जेसीपी क्राइम समेत 13 आईपीएस अफसरों का तबादला, देखें लिस्ट

यूपी में रविवार देर रात एडीजी, आईजी और डीआईजी स्तर के 13 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया। इस फेरबदल में डीजीपी के जीएसओ डॉ.एन रविन्दर को एडीजी भ्रष्टाचार निवारण संगठन का प्रभार मिला है। इसके अलावा आईजी मेरठ नचिकेता झा को गृह सचिव बनाया गया है।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 2 Dec 2024 06:11 AM
share Share
Follow Us on

यूपी सरकार ने रविवार देर रात एडीजी, आईजी और डीआईजी स्तर के 13 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। इस फेरबदल में डीजीपी के जीएसओ डॉ.एन रविन्दर को एडीजी भ्रष्टाचार निवारण संगठन, गृह सचिव एडीजी डॉ. संजीव गुप्ता को एडीजी स्थापना के साथ डीजीपी के जीएसओ का अतिरिक्त प्रभार मिला है। आईजी मेरठ नचिकेता झा को गृह सचिव बनाया गया है।

आईजी बस्ती आरके भारद्वाज को आईजी भवन कल्याण, लखनऊ के जेसीपी क्राइम आकाश कुलहरि को आईजी लोक शिकायत पद पर भेजा गया है। लोक शिकायत के डीआईजी अमित पाठक को डीआईजी देवी पाटन रेंज, गोंडाबनाया गया है। यहां रहे डीआईजी अमरेन्द्र प्रसाद सिंह को डीआईजी अभिसूचना, गाजियाबाद के एसीपी दिनेश कुमार पी. को डीआईजी बस्ती, नोएडा के एसीपी मुख्यालय बबलू कुमार को जेसीपी क्राइम लखनऊ, आगरा के एसीपी केशव चौधरी को डीआईजी झांसी, डीआईजी अभिसूचना संजीव त्यागी को आगरा का एसीपी,डीआईजी झांसी कलानिधि नैथानी को डीआईजी मेरठ व 32 वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के सेनानायक अजय कुमार को नोएडा का एसीपी मुख्यालय का प्रभारी बनाया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें