Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़12 year old child commits suicide by hanging woman living in the neighborhood absconds

12 साल के बच्‍चे ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी, पड़ोस में रहने वाली महिला फरार

  • धनंजय बख्तौरीपुरवा स्थित स्कूल में पढ़ता था। परिजनों के मुताबिक पड़ोस में एक परिवार किराये पर रहता है। ट्रांसपोर्टर की विवाहित बेटी और उसका 8 वर्षीय बेटा भी उन्हीं के साथ रहता है। बुधवार शाम ट्रांसपोर्टर के पौत्र और एक अन्य बच्चे में मारपीट हो रही थी।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, कानपुरSat, 1 March 2025 08:30 AM
share Share
Follow Us on
12 साल के बच्‍चे ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी, पड़ोस में रहने वाली महिला फरार

कानपुर के हनुमंत विहार में पड़ोसी महिला की पिटाई से आहत 12 साल के बच्चे ने फांसी लगाकर जान दे दी। आरोप है कि महिला ने शिकायत पर जान से मारने की धमकी भी दी। बच्चे की मौत पर परिवार में कोहराम मच गया। घटना के बाद आरोपी महिला अपने परिवार के साथ फरार हो गई है। पुलिस ने उसके भाई को हिरासत में ले लिया है।

मूलरूप से हमीरपुर के सिमनौड़ी गांव निवासी अनिरुद्ध सोनकर जेसीबी और ट्रैक्टर किराए पर चलाते हैं। परिवार में पत्नी चुन्नी देवी, तीन बेटे निर्भय राज, ऋषभ राज और धनंजय राज था। बच्चों की पढ़ाई के लिए खाड़ेपुर में बहन सुनीता के घर रहते हैं। धनंजय बख्तौरीपुरवा स्थित स्कूल में पढ़ता था। परिजनों के मुताबिक पड़ोस में एक परिवार किराये पर रहता है। ट्रांसपोर्टर की विवाहित बेटी और उसका 8 वर्षीय बेटा भी उन्हीं के साथ रहता है। बुधवार शाम को ट्रांसपोर्टर के पौत्र और एक अन्य बच्चे में मारपीट हो रही थी। घर के बाहर खड़ा धनंजय बीच-बचाव करने लगा। इसी दौरान महिला घर से बाहर आई और बेटे को पीटने का आरोप लगा धनंजय के थप्पड़ जड़ दिए।

ये भी पढ़ें:बेकरी मैनेजर के साथ कस्‍टमर ने किया रेप, फोटो भी खींची; फिर करने लगा ब्‍लैकमेल

खुद को कर लिया था कैद

मारपीट के बाद धनंजय रोता हुआ घर पहुंचा और अपनी मां से शिकायत की। मां महिला के घर शिकायत लेकर पहुंची तो जान से मारने की धमकी दी गई। इस पर दहशतजदा धनंजय ने खुद को घर में कैद कर लिया। गुरुवार को उसने मकान की तीसरी मंजिल पर बेल्ट से गला कस कर जान दे दी। शुक्रवार को पोस्टमार्टम किया गया।

दो बच्चों की लड़ाई मेरे लाल को ही लील गई

धनंजय घर पहुंचा और बिलखते हुए अपनी मां से कहा, 'मां...दोनों बच्चों को आपस में लड़ाई करते देखा तो दौड़ कर वहां पहुंचा। दोनों को अलग किया और समझाया कि लड़ाई करना पाप है। इसके बावजूद दीदी ने मुझे पीटा। अब धमका भी रही हैं।' मौत के बाद धनंजय की मां बिलखते हुए यही दोहराती रहीं कि दो बच्चों की लड़ाई मेरे लाल को लील गई। पड़ोसियों के मुताबिक, धनंजय बहुत सीधा था।

पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे भाई बड़े भाई निर्भय ने बताया धनंजय को जूडो-कराटे बहुत पसंद था। मां से कहता था जूडो सीख जाऊंगा तो आपकी रक्षा करूंगा। जिद कर कराटे की यूनिफार्म ली थी। क्या पता था उसी यूनिफार्म की बेल्ट से ही भाई का गला कस जाएगा।

पड़ोसी बोले, महिला की किसी से नहीं पटती

थप्पड़ मारने वाली महिला के पड़ोसी भी खिलाफ हैं। लोगों के मुताबिक, पति से अलगाव के बाद वह मां-बाप संग रह रही है। हालांकि अपने मां-बाप से भी गाली गलौज करती है। बाहर भी उसका बर्ताव अच्छा नहीं है।

आरोपी महिला का भाई बोला, एक थप्पड़ मारा

बच्चे के फांसी लगाने के बाद ट्रांसपोर्टर पत्नी, बेटी व पोते को लेकर गायब हो गया। पुलिस ने महिला के भाई को हिरासत में लिया। आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान’ से बात करते हुए भाई बोला धनंजय व पड़ोस के कुछ बच्चे भांजे की आंखें बंद कर सिर में टीप मार रहे थे। वह रोने लगा। शोर सुन बहन आई और धनंजय के थप्पड़ रसीद दिया। बहन दिमागी रूप से अस्वस्थ है। ये नहीं पता था ऐसा हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:नक्‍शा पास कराने को महीनों से दौड़ रहे थे बुजुर्ग, VC ने फटकारा; दौड़ पड़ी फाइल

अभी बच्चे को मारा है तुम्हें भी मार देंगे

धनंजय ने मां चुन्नी को बताया तो ननद सुनीता के साथ ट्रांसपोर्टर के घर शिकायत करने पहुंची। आरोप है ट्रांसपोर्टर ने कहा अभी तो धनंजय को मारा है, नहीं गई तो तुम्हें हम मारेंगे। परिजनों के मुताबिक धनंजय रात भर सुबकता रहा। गुरुवार सुबह स्कूल जाने को कहा तो मना कर दिया। दोपहर साढ़े तीन बजे जान दे दी।

क्‍या बोली पुलिस

हनुमंत विहार थाने के प्रभारी उदय प्रताप ने बताया कि परिजन अस्पताल ले गए थे, जहां मौत हो गई। पिटाई से आहत होकर फांसी लगाने की जानकारी हुई है। तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मामले की जांच-पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें