ग्राम प्रधानों की समस्याएं सुलझाएंगे 11 विभाग, बुलाई गई अहम बैठक
यूपी के ग्राम प्रधानों की समस्याएं 11 विभाग सुलझाएंगे। इस बैठक में मुख्य सचिव की ओर से 11 विभागों को बुलाया गया है। साथ ही राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन के प्रतिनिधि भी आमंत्रित हैं।
ग्राम प्रधानों की समस्याएं सुलझाने के लिए 28 अगस्त को शाम चार बजे लोक भवन के सभाकक्ष में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक होगी। इस बैठक में मुख्य सचिव की ओर से 11 विभागों को बुलाया गया है। साथ ही राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन के प्रतिनिधि भी आमंत्रित हैं।
यह बैठक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर हो रही है। राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. अखिलेश सिंह ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर ग्राम प्रधानों को मनरेगा में भुगतान का अधिकार देने और प्रदेश की 12 हजार छोटी ग्राम पंचायतों को अलग से धनराशि दिए जाने की मांग की थी। इस पर मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को संगठन के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुलझाने का निर्देश दिया है। बाद में संगठन के पदाधिकारियों ने मुख्य सचिव से भी मुलाकात की थी।
मुख्य सचिव के निर्देश पर शुक्रवार को निदेशक पंचायतीराज अटल कुमार राय ने संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सहमति के बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया। आगामी 28 अगस्त को होने वाली बैठक में इन्हीं मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा होगी। माना जा रहा है कि मुख्य सचिव के साथ बैठक के बाद सरकार ग्राम प्रधानों के संबंध में कोई बड़ा फैसला कर सकती है। पंचायतीराज निदेशालय में हुई बैठक में संगठन के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. राजेश सिंह, प्रदेश अध्यक्ष ललित शर्मा, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष गोपीनाथ गिरि व श्याम नारायण शुक्ला समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।