Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़10 students of Kasturba Vidyalaya in Hardoi suddenly fell ill

हरदोई में कस्तूरबा विद्यालय की 10 छात्राओं की अचानक बिगड़ी तबीयत, सांस लेने में होनी लगी दिक्कत, अस्पताल में भर्ती

  • हरदोई के कस्तूरबा विद्यालय में शनिवार को तब हड़कंप मच गया जब 10 छात्राएं अचानक बीमार हो गईं। सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर इनमें से तीन को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, हरदोईSat, 28 Sep 2024 09:08 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के हरदोई के कस्तूरबा विद्यालय में शनिवार को तब हड़कंप मच गया जब 10 छात्राएं अचानक बीमार हो गईं। आनन-फानन में सीएचसी में उन्हें भर्ती कराया गया। इनमें से तीन को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर डीएम और सीएमओ समेत अन्य आला अधिकारी सीएचसी पहुंचकर बच्चियों से बात की और जायजा लिया।

सुबह साढ़े नौ बजे बरौली स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में अचानक दो छात्राओं शिल्पी और रीना की हालत बिगड़ी। शिक्षिकाओं ने पूछा तो उन्होंने बताया कि सांस लेने में दिक्कत हो रही है। इस बीच कुछ और छात्राओं ने सांस में दिक्कत की बात कही। घबराई वार्डन ने एमओआईसी डॉ. अखिलेश बाजपेई से टीम भेजने का अनुरोध किया।

ये भी पढ़ें:दुनियाभर के टूरिस्टों को लुभा रहा यूपी का धार्मिक और हेरिटेज साइट: सीएम योगी

इस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉ. ज्ञानेंद्र के नेतृत्व में टीम भेजी गई। एंबुलेस से सोनाली, प्रिया, करिश्मा, चांदनी, नैनसी, सविता, शिल्पी को सीएचसी लाकर इलाज किया गया। साढ़े पांच बजे के आसपास छात्रा साधना की हालत बिगड़ी तो उसे भी भर्ती कराया गया। डीएम और सीएमओ ने भर्ती छात्राओं से बात की। करिश्मा, नैनसी, साधना को जिला अस्पताल रेफर किया गया। सीएमओ डॉ. रोहताश कुमार कि मुताबिक कोई खास बीमारी नहीं है। दो छात्राओं को बुखार है। अन्य मानसिक रूप से परेशान हैं। इलाज के बाद उनकी स्थिति सामान्य है। सात छात्राओं को परिजनों को बुलाकर घर भेज दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें