वाराणसी में रह रहे 10 पाकिस्तानी नागरिक, बढ़ाई गई निगरानी, पहलगाम हमले के बाद खुफिया विभाग अलर्ट
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। इसी कड़ी में वाराणसी जिले में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों पर सुरक्षा एजेंसियों ने निगरानी बढ़ा दी है। जिले में कुल 10 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। इसी कड़ी में वाराणसी जिले में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों पर सुरक्षा एजेंसियों ने निगरानी बढ़ा दी है। जिले में कुल 10 पाकिस्तानी नागरिक निवास कर रहे हैं, जिनमें से 9 लोग लंबी अवधि के वीजा पर रह रहे हैं।
कराची निवासी 85 वर्षीय बुजुर्ग कुछ दिन पहले शिवपुर स्थित अपनी बहन के यहां आया हुआ है। हालांकि उसकी बहन का इंतकाल हो चुका है। एलआईयू रिपोर्ट के अनुसार वह 45 दिन के वीजा पर भारत आया है। वह भारत में कहीं और नहीं गया केवल शिवपुर स्थित भांजे के मकान पर रहा है। अब पहलगाम की घटना के बाद केंद्र सरकार की ओर से जारी आदेश के क्रम में गुरुवार को एलआईयू पाकिस्तानी नागरिक को वापस भेजने की कवायद शुरू करेगी।
पाकिस्तान से लौटीं महिलाएं भी पसोपेश में
उधर, दालमंडी की एक महिला ने पाकिस्तानी युवक से शादी की थी। वहां जाने के बाद पता चला कि उसके शौहर की पहले से दो बीवियां हैं। शादी के बाद वह पाकिस्तानी नागरिक हो गई थी। जब वह वाराणसी अपने घर आई फिर वापस नहीं गई। इसके बाद पुन: उसने नागरिकता के लिए आवेदन किया, जो लंबित है। अब वह पसोपेश में है। इसी तरह एक और महिला है, जो पाकिस्तान में शादी की थी। वह भी इसी कारण वापस आ गई।
कानपुर के व्यवसायी का हुआ अंतिम संस्कार
उधर, पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए कानपुर के व्यवसायी शुभम द्विवेदी के शव का बृहस्पतिवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। इससे पहले, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक के घर पहुंचकर उसे श्रद्धांजलि दी और परिजन से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि द्विवेदी का शव बुधवार देर रात कानपुर पहुंचा और आज पूर्वाह्न करीब सवा 11 बजे अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया इस दौरान कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और राकेश सचान, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और कई वरिष्ठ पदाधिकारियों समेत हजारों लोग मौजूद थे।