जैनिक सिनर बने US Open 2024 चैंपियन, टेलर फ्रिट्ज को हराकर अमेरिकी फैंस को रुलाए खून के आंसू
- इटली के जैनिक सिनर US Open 2024 के मेंस सिंगल्स के चैंपियन बने हैं। उन्होंने अमेरिकी फैंस को खून के आंसू रुलाए, क्योंकि सिनर ने यूएसए के ही टेलर फ्रिट्ज को फाइनल में हराया। फैंस उनके समर्थन में आए थे।
दुनिया के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी जैनिक सिनर ने यूएस ओपन 2024 का खिताब जीतकर इतिहास रचा है। वे इटली के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने यूएस ओपन मेंस सिंगल्स टाइटल जीता है। जैनिक सिनर ने फाइनल में अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को सीधे सेटों में हराया और खिताबी जीत हासिल की। सिनर ने फ्रिट्ज के खिलाफ रविवार को आर्थर ऐश स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 6-3, 6-4 और 7-5 से हराया। सिनर का ये इस साल दूसरा ग्रैंड स्लैम था, क्योंकि उन्होंने 2024 में ही ऑस्ट्रेलियन ओपन भी जीता था। फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में भी वे पहुंचे थे।
सिनर ने फ्रिट्ज को हराकर खिताब जीतने के बाद जश्न में अपनी बाहें ऊपर उठाईं और आर्थर ऐश स्टेडियम में जयकारे गूंज उठे। भले ही घरेलू प्रशंसकों को उम्मीद थी कि फ्रिट्ज 21 साल के अमेरिकी पुरुष ग्रैंड स्लैम सूखे को खत्म करेंगे, लेकिन सिनर ने ऐसा होने नहीं दिया। टूर्नामेंट की शुरुआत में सिनर विवादों में घिरे हुए थे, क्योंकि मार्च में एनाबॉलिक एजेंट के लिए उनका दो बार डोप टेस्ट पॉजिटिव आया था लेकिन प्रतिबंध से बच गए थे, क्योंकि एक इंडिपेंडेंट ट्रिब्यूनल ने उनके दावे को स्वीकार कर लिया कि उनका टेस्ट इसलिए पॉजिटिव आया है, क्योंकि ये अनजाने में किसी गंदगी के कारण हुआ है।
ये भी पढ़ेंः गत चैंपियन भारत ने जीत के साथ किया आगाज, एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले मैच में चीन को रौंदा
जैनिक ने खिताबी जीत के बाद कहा, "हम बस दिन-प्रतिदिन आगे बढ़ते गए, अच्छे से अभ्यास करने की कोशिश की, छुट्टी के दिनों में भी, खुद पर भरोसा किया जो सबसे महत्वपूर्ण है। मुझे समझ में आया, खासकर इस टूर्नामेंट में कि इस खेल में मानसिक हिस्सा कितना महत्वपूर्ण है। मैं इस अद्भुत क्षेत्र में इतने निष्पक्ष होने के लिए सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं। यह बहुत खुशी की बात थी।" आपको जानकर हैरानी होगी कि फाइनल समेत जैनिक ने इस टूर्नामेंट में अमेरिका के तीन खिलाड़ियों को हराया है। 12वीं सीड फ्रिट्ज भी खिताबी दावेदार माने जा रहे थे, लेकिन जैनिक ने करिश्माई खेल दिखाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।